11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD ने राज्यसभा उम्मीदवारों का किया एलान, प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह होंगे प्रत्याशी

लालू प्रसाद यादव के करीबी हैं प्रेमचंद गुप्ता, एडी सिंह को प्रत्याशी बना कर आरजेडी ने किया अगड़ी जाति को साधने की कोशिश, Premchand Gupta is close to Lalu Prasad Yadav, RJD tried to help forward caste by making AD Singh a candidate

पटना : राज्यसभा चुनाव के लिए बिहार में सीटों को लेकर कांग्रेस के दावे को दरकिनार करते हुए आरजेडी ने गुरुवार को दो प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरजेडी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. आरजेडी ने प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह को प्रत्याशी बनाया है. दोनों उम्मीदवार आज नामांकन दाखिल करेंगे.

लालू प्रसाद यादव के करीब हैं प्रेमचंद गुप्ता

प्रेमचंद गुप्ता आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी हैं. वह यूपीए सरकार में मंत्री भी रहे चुके हैं. इनके अलावा व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता अमरेंद्र धारी सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बना कर अगड़ी जाति को साधने की कोशिश की है. मालूम हो कि आरजेडी के हिस्से में राज्यसभा की दो सीटें आ रही हैं.

आरजेडी से दो, जेडीयू से दो और बीजेपी से एक उम्मीदवार की हुई घोषणा

बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 13 मार्च है. ऐसे में सदन के सदस्यों के अनुपात में राज्यसभा की एक सीट के लिए 41 विधायकों की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में माना जा रहा है कि आरजेडी कोटे से दो, जेडीयू कोटे से दो और बीजेपी कोटे से एक नेता राज्यसभा में जायेंगे. एनडीए में शामिल जेडीयू हरिवंश नारायण सिंह और रामनाथ ठाकुर के नाम की घोषणा कर चुकी हैं. वहीं, बीजेपी ने विवेक ठाकुर को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है.

बिहार कांग्रेस प्रभारी ने राज्यसभा की एक सीट के लिए आरजेडी को लिखा था पत्र

राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने आरजेडी के नाम खुला पत्र लिख कर एक सीट कांग्रेस को देने का ‘वादा’ याद दिलाया था. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन के साझा प्रेस कांफ्रेंस में राज्यसभा में कांग्रेस को एक सीट देने की बात कही गयी थी. लेकिन, आरजेडी ने राज्यसभा की दो सीटों के लिए एलान कर वादे से मुकर गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें