रोजगार पर RJD का BJP पर पलटवार, ‘संजय जायसवाल और सुशील मोदी घड़ियाली आंसू बहाकर वाहवाही लूटना चाहते हैं’

बिहार में रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी और राजद में जुबानी जंग छिड़ गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा. वहीं, इस पर राजद के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने पलटवार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2022 8:17 PM

पटना. बीजेपी और राजद में जुबानी जंग तेज हो गई है. राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने शिक्षक बहाली पर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बयान को बेशर्मी की प्राकाष्ठा बताते हुए कहा है कि शिक्षक बहाली और बेरोजगारी पर भाजपा के किसी नेता को बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है.

बीजेपी और राजद के बीच बयानबाजी शुरू

राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के गलत नीतियों के कारण हीं देश में बेरोजगारी आज सबसे गंभीर सवाल बन गया है. राज्य में लगभग पन्द्रह वर्षों तक भाजपा सरकार में शामिल रही है और वित्त विभाग भाजपा के जिम्मे रहा है फिर भी वर्षों से बिहार में शिक्षक बहाली नहीं हो रही थी. इसके लिए केवल और केवल भाजपा जिम्मेवार है. एनडीए सरकार में शामिल रहने के बावजूद भाजपा द्वारा शिक्षक बहाली में केवल अवरोध पैदा किया जाता रहा.

घड़ियाली आंसू बहाकर वाहवाही लूटना चाह रहे हैं – चित्तरंजन गगन

चित्तरंजन गगन ने आगे कहा आज जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पहल पर महागठबंधन सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर बेरोजगार नौजवानों को नौकरी और रोजगार दिया जा रहा है. बड़े पैमाने पर शिक्षकों के रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली होने जा रही है तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सुशील मोदी जैसे नेता घड़ियाली आंसू बहाकर वाहवाही लूटना चाह रहे हैं. संजय जायसवाल और सुशील मोदी दोनों संसद सदस्य हैं, केन्द्र में उनके पार्टी की सरकार है और केन्द्र की सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

जायसवाल और मोदी में नहीं है थोड़ी भी नैतिकता- राजद प्रवक्ता

राजद प्रवक्ता ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत बिहार को जो केन्द्रांश की राशि मिलनी चाहिए, वह‌ नहीं दिया जा रहा है. जायसवाल और मोदी में यदि थोड़ी भी नैतिकता है तो उन्हें केन्द्र सरकार पर दबाव बनाकर शिक्षा मद में बिहार के हिस्से की राशि ससमय उपलब्ध कराना चाहिए. वहीं, उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र की सरकार केन्द्र के विभिन्न विभागों में एक करोड़ से ज्यादा रिक्तियां चुरा कर बैठी हुई है. और आज ऑनलाइन नियुक्ति पत्र बांटने का नाटक किया गया है. यदि भाजपा में साहस है तो आज ऑनलाइन बांटे गए नियुक्ति पत्र के बारे श्वेत पत्र जारी करे.

‘महागठबंधन सरकार ने केन्द्र सरकार को कर दिया है मजबूर’

राजद नेता ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार ने आज केन्द्र सरकार को मजबूर कर दिया है कि अब उनके जुवान पर भी बेरोजगारी, बहाली, नियुक्ति पत्र और रोजगार जैसे शब्द आने लगे हैं. नौकरी के सम्बन्ध में “बिहार मॉडल ” अपनाने को बाध्य हो गए हैं क्योंकि इसके पहले इन्हें इन शब्दों से हीं चीढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version