मोकामा में गैंगस्टर सोनू-मोनू और पूर्व विधायक अनंत सिंह के बीच हुए गोलीबारी पर प्रदेश की सियासत तेज हो गई है. बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से लेकर पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती और सारण से राजद उम्मीदवार रही रोहिणी आचार्य ने सरकार के खिलाफ जमकर बयानबाजी की है. ऐसे में आइए जानते हैं किसने क्या कहा?
बिहार में अपराधी बेलगाम: तेजस्वी
पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर गोलियां चलने की घटना पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कई राउंड गोलियां चलने और अपराधियों के खुलेआम इंटरव्यू देने की घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने हाल ही में दो खतरनाक अपराधियों को जेल से बाहर निकालने का आदेश दिया और कानून में बदलाव किया, इसके बाद बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. सरकार के मंत्री के भाई दुकानदारों का अपहरण कर जमीन लिखाने का काम कर रहे हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
पूरे मामले पर बयान दे मुख्यमंत्री: मीसा
मोकामा गोलीकांड पर पाटलिपुत्र की सांसद और लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. 60-70 राउंड गोलियां चलीं हैं. सरकार को जांच करनी चाहिए. सच्चाई जनता के सामने आना चाहिए. मुझे दुख इस बात का है कि सरकार कार्रवाई के पक्ष में नहीं है. सुनने में आ रहा है कि जिन लोगों की ओर से गोलीबारी की गई है, सरकार उन्हें और सुरक्षा दे रही है. उनके हौसले और बुलंद होंगे. ऐसी घटनाएं बिहार में और देखने को मिलेंगी. मुख्यमंत्री की तबीयत अस्वस्थ है. चंद लोग मिलकर सरकार चला रहे हैं. मुख्यमंत्री को मामले पर सफाई देनी चाहिए.
डबल इंजन की सरकार में कॉम्प्रोमाइज होता है: रोहिणी आचार्य
सोशल मीडिया पर किए पोस्ट पर रोहिणी आचार्य ने बिहार सरकार के खिलाफ काफी तीखा हमला किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि डबल इंजन वाली सरकार का शासनकाल भ्रष्टाचार का स्वर्णिम काल है, सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचारियों के द्वारा बोरों में ठूँस-ठूँस कर रखी गयी काली कमाई ‘ भ्रष्टाचार मुक्त शासन ‘ के दावे पर तमाचा है .. जब एक जिला स्तर के अधिकारी के काले कारनामों का आलम ऐसा है , तो बड़े अधिकारियों व् सत्ता में काबिज उनके आकाओं के कारनामे कैसे होंगे !!
गलत करने वाले बचेंगे नहीं: उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा
वहीं, इस पूरे मुद्दे पर सत्ता पक्ष बचाव में उतर आया है. बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार पूरी सजगता के साथ कानून का राज स्थापित कर रही है. छोटी-मोटी घटनाओं पर भी सरकार की नजर है. कानून तोड़ने वाले बचेंगे नहीं. प्रशासन ईमानदारी से लगा हुआ है. मोकामा की घटना पर विपक्ष के सवाल उठाए जाने पर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि विपक्ष को अपने समय को याद करना चाहिए. आज तो कानून का राज है. पुलिस अपना काम कर रही है. पहले के राज में क्या होता था, बिहार की जनता सब जानती है. कोई भी हो, सब के लिए कानून सम्मत कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें: मोकामा गोलीकांड पर DGP विनय कुमार की दो टूक, बोले- किसी को नहीं छोड़ेंगे