‘सदन में चिंघाड़ मार-मार रोता था..’ RJD ने योगी आदित्यनाथ को क्यों कहा डरपोक? मनोज झा ने भी कसा तंज
Bihar Politics: यूपी के योगी मॉडल की बिहार में मांग को लेकर अब राजद ने हमला बोला है. योगी आदित्यनाथ को राजद ने ट्वीट करके डरकोप बताया है. राज्यसभा सांसद मनोज झा के एक बयान को राजद ने हथियार बनाया है. जानिए क्या है पूरा मामला..
Encounter In UP: यूपी में लगातार हो रहे एनकाउंटर और पिछले दिनों माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या (Atiq Ashraf Murder) के बाद अब बिहार की राजनीति भी गरमायी हुई है. बिहार में भाजपा ने भी योगी मॉडल की बात छेड़ दी है तो राजद इस मॉडल पर हमलावर है. एक तरफ जहां अतीक-अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या का मामला गरम है तो वहीं अब राजद के सांसद मनोज झा ने लोकसभा में योगी आदित्यनाथ के रोने की घटना को याद दिलाया तो राजद ने यूपी के सीएम को डरपोक कह दिया.
राजद का ट्वीट..
राजद की ओर से एक ट्वीट किया गया है जिसमें योगी आदित्यनाथ को डरपोक कहा गया. लिखा गया कि ‘वो सदन में चिंघाड़ मार-मार रोता था’ RJD ने ट्वीट कर लिखा कि ”यूपी के मुख्यमंत्री पर कितने मुक़दमे थे? स्वयं पर लगे मुक़दमे उन्होंने स्वयं क्यों हटाए? देश जानता है वो कितना डरपोक था जब सदन में चिंघाड़ मार-मार रोता था. वो लोकतांत्रिक सरकारें थी जो मानवीय पहलुओं पर काम करती थी. सस्ती लोकप्रियता बटोरने वाला ये CM जाति/धर्म देखकर काम करता है.”
यूपी के मुख्यमंत्री पर कितने मुक़दमे थे?
स्वयं पर लगे मुक़दमे उन्होंने स्वयं क्यों हटाए?देश जानता है वो कितना डरपोक था जब सदन में चिंघाड़ मार-मार रोता था। वो लोकतांत्रिक सरकारें थी जो मानवीय पहलुओं पर काम करती थी। सस्ती लोकप्रियता बटोरने वाला ये CM जाति/धर्म देखकर काम करता है। pic.twitter.com/tJ2lKNfBjn
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 17, 2023
Also Read: पटना: 2 महिला इंस्पेक्टरों को घेरकर पीटते रहे बालू माफिया, 2 दर्जन पुलिसकर्मी भेड़ियों के मुंह में धकेलकर भागे
मनोज झा ने कहा..
दरअसल योगी आदित्यनाथ के बारे में एक टीवी चैनल पर बोलते हुए राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा था कि योगी मॉडल बिहार में नहीं चाहिए. खुद योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट बैठक में अपने ऊपर के सारे मुकदमे हटा लेते हैं. सबसे देखा है कि कैसे वो लोकसभा में रो रहे थे. बिहार को इस मॉडल की जरुरत नहीं जहां पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं हो.
यूपी में एनकाउंटर का दौर
बता दें कि यूपी एसटीएफ ने हाल में ही उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शूटर साथी गुलाम का एनकाउंटर किया था. उसके बाद अतीक व अशरफ की हत्या पुलिस कस्टडी में कर दी गयी. इसपर पूरे देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. खासकर यूपी और बिहार में सियासत अधिक तेज हुई है.