पटना. प्रदेश में स्थानीय निकाय कोटे के विधान परिषद प्रत्याशियों की तलाश राजद ने शुरू कर दी है. प्रत्याशी की तलाश के लिए राजद ने कुछ विशेष कसौटियां भी तय की हैं. पार्टी ने साफ कर दिया है कि जहां से कोई प्रत्याशी टिकट चाहता है,वहां के सामाजिक समीकरण में वह फिट बैठना चाहिए.
इस संदर्भ में प्रत्याशी के लिए सबसे बड़ी कसौटी यह है कि पार्टी चुनाव खर्च उठा सकने वाला हो. राजद सूत्रों के मुताबिक पार्टी इन कसौटियों पर खरा उतरने वाले प्रत्याशी को ही टिकट देगा. हालांकि, अनिवार्य शर्त यह होगी कि वह राजद सदस्य और समर्थक जरूर रहा हो.
उल्लेखनीय है कि स्थानीय कोटे से 24 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. इसकी अधिसूचना जनवरी के अंतिम हफ्ते अथवा फरवरी के प्रथम सप्ताह में जारी होने वाली है.
गांधी मैदान में रैली की तैयारी: राजद गांधी मैदान में रैली की तैयारी भी कर रहा है. दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा के दौरान इस रैली के लिए भीड़ जुटाने की कवायद की जायेगी. उल्लेखनीय है कि यह रैली बेरोजगारी हटाओ यात्रा के तत्काल बाद आयोजित की जानी है.