पटना. एमएलसी प्रत्याशी 50 वर्षीया मुन्नी देवी आयकर नहीं भरती हैं. हालांकि, इनके पास कुल चल और अचल संपत्ति 23.40 लाख रुपये की है. अपने शपथ पत्र में उन्होंने अपनी कुल चल संपत्ति करीब 8.40 लाख रुपये बतायी है. इनके पास साढ़े सात लाख रुपये कीमत का 150 ग्राम सोना है. साथ ही एक किलोग्राम चांदी भी है. बैंक में नकदी जमा है.
एमएलसी प्रत्याशी 50 वर्षीया मुन्नी देवी के हाथ में नकदी केवल 35 हजार रुपये है. इनके पति अवधेश कुमार के पास भी 50 ग्राम सोना है. मुन्नी देवी ने अपना पेशा व्यवसाय और कृषि दर्शाया है. मुन्नी देवी आठवीं पास हैं, जबकि उनके पति अवधेश रजक की सरकारी नौकरी है.
पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय जालंधर से बीबीए की डिग्री पाये विधान पार्षद प्रत्याशी 38 वर्षीय मो सोहैब के पास कुल 27.17 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति है. इसमें चल संपत्ति 3.32 लाख रुपये की है. इसमें ढाई लाख रुपये बाजार मूल्य का 50 ग्राम सोना है. इनके पास हाथ में 55 हजार रुपये की नकदी है.
राजद के विधान पार्षद प्रत्याशी अशोक कुमार पांडेय के पास 45 हजार रुपये नकदी है. इनके पास 33.35 लाख रुपये की चल संपत्ति है. साथ ही इनके पास 2.77 करोड़ से अधिक बाजार मूल्य की अचल संपत्ति है. इस तरह इनके पास कुल 3.10 करोड़ से अधिक चल-अचल संपत्ति है.