राजद मनायेगा बाबरी मस्जिद का शहादत दिवस, जगनानंद ने सभी पार्टी नेताओं को किया आमंत्रित

राष्ट्रीय जनता दल 6 दिसंबर यानी सोमवार को बाबरी मस्जिद शहादत दिवस मनायेगा. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बाबरी मस्जिद शहादत दिवस का आयोजन किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2021 4:27 PM
an image

पटना. राष्ट्रीय जनता दल 6 दिसंबर यानी सोमवार को बाबरी मस्जिद शहादत दिवस मनायेगा. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बाबरी मस्जिद शहादत दिवस का आयोजन किया जाएगा. उसी दिन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि भी बनायी जायेगी. इन आयोजनों की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करेंगे. पार्टी के तमाम नेताओं को इसके लिए आमंत्रित किया गया है.

6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचे को गिरा दिया गया था. इसके बाद से इस तारीख को विभिन्न संस्था व संगठनों की ओर से बाबरी मस्जिद शहादत दिवस का आयोजन होता रहा है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से जब इस मसले पर फैसला आ गया उसके बाद पहली बार राजद की ओर से यह आयोजन इस बार किया जा रहा है.

सूत्रों की मानें तो बाबरी मस्जिद शहादत दिवस मनाने का फैसला पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किया है, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

जानकारों की मानें तो इस आयोजन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल अपने विरोधियों के निशाने पर आ सकता है. राजद के इस आयोजन के बाद कोर्ट के फैसले पर एक नयी बहस शुरू हो सकती है.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version