Video: Sonia Gandhi से मिलने Lalu Yadav दिल्ली रवाना, जानें, अमित शाह को क्यों कहा ‘पगला’ गए हैं
Lalu Prasad Yadav Targets Amit Shah लालू प्रसाद ने शनिवार को अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली जाने से एक दिन पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने विपक्षी एकता की आवश्यकता पर जोर दिया.
Lalu Prasad Yadav Targets Amit Shah. लोकसभा चुनाव में तो अभी समय है.लेकिन, बीजेपी और आरजेडी में जुबानी जंग तेज हो गई है.बीजेपी से गठबंधन तोड़ने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लालू प्रसाद को आगाह किया था. उन्होंने पूर्णिया में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू जी आप ध्यान रखिएगा, नीतीश बाबू कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोदी में बैठ जाएंगे. इसपर लालू प्रसाद ने शनिवार को पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. सोनिया गांधी से मिलने के लिए दिल्ली जाने से एक दिन पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने विपक्षी एकता की आवश्यकता पर जोर दिया.
सोनिया गांधी से मिलने से पहले लालू प्रसाद ने अमित शाह को कहा 'पागल', देखिए वीडियो लोकसभा चुनाव को लेकर क्या कुछ कहा… pic.twitter.com/DAnqYy0mTh
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) September 24, 2022
अमित शाह को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. इसलिए वह वहां जा रहे हैं और जंगल राज और उन सभी चीजों की बात कर रहे हैं. क्या जब वह गुजरात में थे तो उन्होंने ऐसा किया था? गृह मंत्री के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि भाजपा 2024 में फिर से केंद्र में और फिर अगले साल बिहार में सरकार बनाएगी, उन्होंने कहा, ‘हम इसे देखेंगे.’लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम विपक्षी एकता के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. लालू प्रसाद ने कहा कि यह उनकी बैठक का मुख्य एजेंडा होगा. इससे पहले शुक्रवार को पूर्णिया में अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनावों में नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की जोड़ी का सफाया हो जाएगा और एक साल बाद 2025 के राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल करेगी.उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में महागठबंधन का ‘जंगल राज’ नहीं चाहती है.
अमित शाह शुक्रवार को अपने पूर्व सहयोगी नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री ने भाजपा की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है. वो प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कांग्रेस और राजद की गोद में जाकर बैठ गए हैं. लेकिन उनकी महत्वकांक्षा पूरी नहीं होने वाली है.