20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD प्रमुख लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट इस दिन होगी,सिंगापुर के डॉक्टरों ने दी ऑपरेशन की संभावित तारीख

राजद प्रमुख लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए सिंगापुर गये गुए हैं. अब नयी जानकारी जो निकल सामने आ रही है. उसके मुताबिक सिंगापुर में डॉक्टरों की टीम ने लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट की संभावित तिथि को जारी कर दिया है. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...

Lalu Yadav kidney transplant: राजद प्रमुख लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए सिंगापुर गये गुए हैं. लालू यादव को किडनी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य दान देंगी. लालू यादव के साथ सिंगापुर मीसा भारती और राबड़ी देवी भी गयी हुई हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक सिंगापुर में डॉक्टरों की टीम ने लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट की संभावित तिथि को जारी कर दिया है.

हालांकि अभी लालू यादव और रोहिणी आचार्य का कुछ जरूरी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ऑपरेशन के डेट का फाइनली फिक्स कर देंगे.

पांच दिसंबर को हो सकता है ऑपरेशन

जानकारी के मुताबिक जद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी का प्रत्यारोपण 5 दिसंबर को हो सकता है. अभी लालू यादव और रोहिणी का सिंगापुर के डॉक्टरों की एक विशेष टीम चिकित्सीय जांच कर रही है. जिसके बाद ऑपरेशन की फाइनल डेट जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि लालू प्रसाद यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी दान करेंगी. रोहिणी सिंगापुर में ही रहती हैं.

Also Read: लालू यादव किडनी प्रत्यारोपण के लिए सिंगापुर रवाना हुए, जानें तेजस्वी यादव ने क्या कुछ कहा ?
ऑपरेशन के एक दिन पहले सिंगापुर जाएंगे तेजस्वी यादव

राजद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव के ऑपरेशन की तिथि फिक्स होने के एक दिन पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सिंगापुर जाएंगे. बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी प्रत्यारोपण के लिए बीते शुक्रवार की शाम सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे इस मौके पर लालू दूसरों को खुद हिम्मत बंधाते दिखे थे. राजद सुप्रीमो के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार भी सिंगापुर गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें