तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री की गिरफ्तारी को लालू यादव ने बताया बदले की कार्रवाई, सतर्क रहने की दी सलाह..
मनी लॉंड्रिंग मामले में ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री वी सेंथिल के समर्थन में राजद सुप्रीमो लालू यादव उतरे हैं. लालू यादव ने इस गिरफ्तारी को प्रतिशोध की कार्रवाई बताते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
ईडी के द्वारा मनी लॉंड्रिंग मामले में तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री वी सेंथिल की गिरफ्तारी के विरोध में राजद सुप्रीमो लालू यादव खुलकर सामने आए हैं. आरजेडी सुप्रीमो ने बुधवार को एक ट्वीट किया जिसमें सेंथिल की गिरफ्तारी को केंद्र सरकार के द्वारा प्रतिशोध की भावना से की गयी कार्रवाई बताया. वहीं राजद सुप्रीमो ने इसे आगामी चुनाव से जोड़कर देखा है और विपक्षी दलों के नेताओं को सतर्क रहने की सलाह दे दी है.
तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री की गिरफ्तारी पर बोले लालू यादव
तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री की गिरफ्तारी हुई तो बिहार के सियासी गलियारे से भी इस कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया बाहर आई. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बुधवार रात को एक ट्वीट कर अपनी बात रखी. उन्होंने केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसी को निशाने पर लिया और लिखा कि तमिलनाडु के मंत्री थिरु सेंथिल बालाजी के खिलाफ प्रतिशोध की एक और कार्रवाई को देखकर हैरान नहीं हुआ. राजद प्रमुख ने लिखा कि अभी लोकसभा चुनाव 2024 तक ये जारी रहेगा.
Also Read: अमित शाह व जेपी नड्डा आएंगे बिहार, विपक्षी दलों की बैठक के ठीक बाद जानिए क्या है भाजपा का कार्यक्रम..
सतर्क रहने की दी सलाह..
लालू यादव ने ट्वीट के जरिए विपक्षी दलों के नेताओं को सलाह भी दी. उन्होंने लिखा कि ‘कोई गलती न करें- हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे’. वहीं तमिलाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन को टैग करते हुए उन्होंने अपना साथ दिया. एकजुटता के लिए स्टालिन का साथ देने की बात लालू यादव ने लिखी.
Not shocked or suprised to see yet another act of vendetta by the Union Government and its agencies against TN Minister Thiru Senthil Balaji.
Till 2024 General Elections this shall continue. Make no mistake- we shall fight, we shall win. In solidarity with Thiru @mkstalin , CM…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 13, 2023
तमिलाडु के ऊर्जा मंत्री वी सेंथिल बालाजी गिरफ्तार
बता दें कि तमिलाडु के ऊर्जा मंत्री वी सेंथिल बालाजी को ईडी ने मनी लॉंड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है. तमिलनाडु सरकार के वे पहले ऐसे मंत्री हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया. ईडी ने काफी देर तक सेंथिल से पूछताछ की और उसके बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तारी के बाद सेंथिल फूट-फूटकर रोने लगे. उन्हें 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.