आरजेडी की होने वाली तीन मार्च की जन विश्वास रैली (Jan Vishwas Rally) के लिए शुक्रवार को लालू यादव (Lalu Yadav) ने बिहार की जनता से अपील की. अपने समर्थकों को रैली में आने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि ‘भाई और बहनों 3 मार्च 2024 को गांधी मैदान में जन विश्वास रैली का आयोजन किया गया है. सभी गरीब गुरबा भाई किसान, मजदूर नौजवान लोग भारी संख्या में एकत्रित होकर के केंद्र के बीजेपी (BJP) सरकार को उखाड़ फेंके.
कार्यकर्ताओं के लिए आरजेडी की ये है व्यवस्था
इधर. ‘जन विश्वास महारैली’ के संबंध में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने वरिष्ठ नेताओं और विभिन्न समितियों के सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राजद की ओर से जन विश्वास महारैली के लिए जो समितियां बनायी गयी हैं. उसमें गांधी मैदान व्यवस्था समिति, मंच व्यवस्था समिति, मीडिया समिति, स्वागत समिति, आवास समिति, भोजन समिति, प्रचार-प्रसार समिति, सूचना प्रेषण समिति, जल एवं प्रसाधन समिति, झंडा-बैनर समिति के द्वारा लगातार कार्यकिये जा रहे हैं.
यहां पर की गई ठहरने की व्यवस्था
रैली में राज्यभर से भाग लेने आने वाले कार्यकर्ताओं को ठहरने और भोजन की व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर की गयी है. वेटनरी कॉलेज मैदान शिविर में, दीघा के जनार्दन घाट शिविर, गर्दनीबाग मंत्री आवास परिसर के सामने स्थित शिविर,एमएलसी कॉलोनी आर ब्लॉक, कॉलेज ऑफ कॉमर्स राजेंद्र नगर के पीछे इस्लामपुर और बिस्कोमान में प्रबंध किया गया है.
रैली में भाग लेंगे डी राजा
भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि महागठबंधन के आह्वान पर भाजपा हटाओ, देश बचाओ नारे के साथ तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास महारैली की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गयी है. भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा महारैली में भाग लेने के लिए दो मार्च को पटना आयेंगे.