बूथ, यूथ और किसानों के मुद्दे पर आज मंथन करेगा राजद, तय होगी धन्यवाद यात्रा की रूपरेखा
खासतौर पर विधानसभाओं में बूथ कमेटियों के गठन के संदर्भ में खास चर्चा होगी. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि किसानों और युवाओं की समस्याओं को लेकर पार्टी खासी चिंतित है.
पटना . राजद की प्रदेश कार्यकारिणी की शनिवार को प्रस्तावित बैठक में बूथ, यूथ और किसानों के मुद्दे पर चर्चा होगी.
विचार मंथन के बाद निकले निष्कर्ष के आधार पर पार्टी इस मामले में अगला कदम उठायेगी. इसके अलावा मानव शृंखला की तैयारी एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की धन्यवाद यात्रा की रूपरेखा भी प्रदेश कार्यकारिणी को तय करनी है.
सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में प्रदेश समिति के पदाधिकारी संगठन की मजबूती के लिए जरूरी फीडबैक दे सकते हैं.
खासतौर पर विधानसभाओं में बूथ कमेटियों के गठन के संदर्भ में खास चर्चा होगी. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि किसानों और युवाओं की समस्याओं को लेकर पार्टी खासी चिंतित है.
उनके संघर्ष में राजद किस तरह योगदान दे, इस बारे में रायशुमारी की जायेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में ऐसा कोई शहर नहीं होगा,जहां हमारा कार्यालय न हो. इस दौरान धन्यवाद यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जायेगा.
Posted by Ashish Jha