देश के नए संसद भवन को लेकर एक तरफ जहां उत्सव और उत्साह का माहौल है. वहीं, इसपर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नए संसद भवन का मंत्रोच्चारण के बीच उद्घाटन किया. इस बीच राजद का एक विवादित ट्वीट सामने आया है. राजद ने नए संसद भवन के बिल्डिंग के ऑर्किटेक्चर की तुलना ताबुत से कर दी है. पार्टी ने ताबुत और संसद की फोटो एक साथ ट्वीट करते हुए लिखा- ‘ये क्या है’ राजद की ट्वीट के बाद देश में राजनीति गरमा गयी है.
राजद के ट्वीट के थोड़ी देर बाद भाजपा के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक राजद की ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया गया है. पार्टी के ट्वीट में दो फोटो हैं. एक फोटो में पीएम मोदी संसद की सीढ़ियों को प्रणाम कर रहे हैं. जबकि दूसरी फोटो में प्रधानमंत्री जमीन पर लेट कर सेंगोल के सामने दंडवत प्रणाम कर रहे हैं. बिहार बीजेपी ने इन दोनों फोटो के साथ कैप्शन दिया है, ‘मंदिर, लोकतंत्र का!’. बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. आज वो उसकी तुलना एक ताबूत से कर रहे हैं, क्या वो पुरानी संसद की तुलना ‘जीरो’ से कर रहे थे? हम पहले शून्य में बैठे थे.
ये क्या है? pic.twitter.com/9NF9iSqh4L
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 28, 2023
Also Read: जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने नए संसद भवन के उद्घाटन को ले पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- पहले पीठ थपथपाया और अब..
नए संसद भवन का पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्घाटन किये जाने को लेकर विपक्ष काफी नाराज है. विपक्ष का कहना है कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा किया जाना चाहिए. इसी कारण से राजद समेत 20 विपक्षी दलों ने संसद के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है. हालांकि, राजद के ट्वीट ने नया बवाल खड़ा कर दिया है. इसपर भाजपा भी हमलावर हो गयी है.