Lok Sabha Election : ईवीएम से पहले हो पोस्टल बैलेट की गिनती, राजद ने चुनाव आयोग के सामने रखी बड़ी मांग
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा रविवार को बुलाई गई सभी राजनीतिक दलों की बैठक में राजद ने ईवीएम से पहले हो पोस्टल बैलेट की गिनती कराने की मांग रखी.
Lok Sabha Election : राजद ने एक बार फिर चुनाव आयोग से आगामी लोकसभा चुनाव में ईवीएम से पहले डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलेट) की गिनती करने की मांग दोहराई है. रविवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बुलाई गई सभी राजनीतिक दलों की बैठक में राजद ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है. राजद की तरफ से कहा गया कि मतगणना के दौरान सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाये.
पोस्टल बैलेट की गिनती पहले हो या बाद में, समय बराबर लगेगा
राजद प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को हुई बैठक में कहा कि डाक मतपत्रों की गिनती चाहे पहले हो या बाद में, समय बराबर लगेगा. ऐसे में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होनी चाहिए. राजद प्रतिनिधिमंडल में शामिल राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में ईवीएम के बाद डाक मतपत्रों की गिनती से अंतिम परिणाम प्रभावित होने की कई शिकायतें मिलीं. अतः मतगणना की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के लिए यह आवश्यक है कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले हो. राजद की इस मांग का बैठक में मौजूद अन्य राजनीतिक दलों ने भी समर्थन किया है.
पोस्टल बैलेट की गिनती बाद में क्यों होती है
राजद प्रवक्ता ने कहा कि जब भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त पटना आये थे तो राजद की ओर से उनके समक्ष भी यह मांग रखी गयी थी. दरअसल इस मामले में चुनाव अधिकारियों ने अपनी दलील दी थी कि चूंकि पहले की तुलना में अब ज्यादा डाक मतपत्रों का इस्तेमाल हो रहा है. इसमें समय भी अधिक लगता है. इसलिए पोस्टल बैलेट की गिनती बाद में की जाती है.
राजद ने की ये मांग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की तरफ से रविवार को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में राजद की तरफ से प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल, प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, और युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव आदि शामिल रहे. राजद की तरफ से मतदान केंद्रों पर पानी के साथ हीं छाया के लिए शामियाना लगाने, सभा आदि के अनुमति के साथ हीं अन्य प्रक्रियाओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को लागू करने, बूथ वाइज आवंटित इवीएम का नंबर उम्मीदवारों को उपलब्ध कराने और प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी जानकारी शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराने की मांग की गई है.
Also Read : लोकसभा चुनाव से जुड़े क्विज में 5 लाख तक पुरस्कार पाने का मौका