23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद ने नागालैंड चुनाव के लिए कसी कमर, दीमापुर में पहले उम्मीदवार को दिया चुनाव चिह्न

नागालैंड चुनाव के लिए राजद ने कमर कस ली है. एक तरफ पार्टी ने जहां चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. वहीं, प्रदेश चुनाव अभियान समिति की बैठक दीमापुर में नगालैंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष निखेजे सुमी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

नागालैंड चुनाव के लिए राजद ने कमर कस ली है. एक तरफ पार्टी ने जहां चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. वहीं, प्रदेश चुनाव अभियान समिति की बैठक दीमापुर में नगालैंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष निखेजे सुमी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव और नगालैंड के राजद प्रभारी एवं कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में नगालैंड के कई राजद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया.

Also Read: बिहार को जल्द मिलेगा दरभंगा से असम तक फोरलेन हाइवे, पटना सहित इन जिलों के लोगों खुलेगी किस्मत

सेंकथुंग जैमी पर पार्टी ने जताया भरोसा

बैठक के दरम्यान कई उम्मीदवार के नामों पर विचार किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से राजद ने नगालैंड में पहला चुनाव चिह्न देते हुए सेंकथुंग जैमी को 39, सनीस विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बैठक में दूरभाष पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने घोषित प्रत्याशी को बधाई दी है. जल्द ही नगालैंड में अन्य सीटों पर भी राजद प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी. इस बैठक में नगालैंड की महिला सेल की अध्यक्षा हिटोली रेगना, नगालैंड राजद के प्रदेश महासचिव विलियम वत्सा, किएझे सोहे, पटना राजद के अध्यक्ष महताब आलम, राजद के प्रदेश महासचिव बली यादव, पटना राजद के प्रधान महासचिव नौसाद अख्तर, नगालैंड अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष गुड्डू अली सहित नगालैंड राजद के सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Also Read: गंगा में शुरू हो रहा गोवा-अंडमान की तरह वॉटर स्पोटर्स, तेजस्वी यादव ने कहा…

नगालैंड में 27 फरवरी को होंगे चुनाव

नगालैंड में 7 फरवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है. 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे. इसके बाद 2 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां भाजपा को 12 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी (एनडीपीपी) को 18 सीटें और नागा पीपल्स फ्रंट एनपीएफ को 26 सीटों पर जीत मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें