राजद को कार्यालय विस्तार के लिए दो साल के इंतजार के बाद मिली जमीन, जायजा लेने पहुंचे तेजस्वी यादव
बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद को दो साल के इंतजार के बाद कार्यालय विस्तार के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है. राजद को ऑफिस के बगल वाली खाली जमीन दी गई है. प्लॉट की चाबी शुक्रवार को जगदानंद सिंह को सौंपी गई. शनिवार को तेजस्वी यादव इसका जायजा लेना पहुंचे.
बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है राजद. लेकिन पटना के विरचंद पटेल मार्ग पर स्थित राज्य की प्रमुख पार्टियों के कार्यालय में सबसे छोटा ऑफिस राजद का है. इस रोड पर भाजपा, जदयू व राजद का कार्यालय स्थित है. लिहाजा आरजेडी अपने कार्यालय के विस्तार के लिए सरकार से लगातार जमीन की मांग कर रही थी. पार्टी की यह मांग अब पूरी हो गई है. पार्टी को राजद कार्यालय की बगल वाली जमीन दी गई है ताकि कार्यालय का विस्तार हो सके. यह प्लॉट हाईकोर्ट पुल का था. वहीं जमीन मिलने के बाद शनिवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस जमीन का जायजा लेने पहुंचे.
जगदानंद सिंह को मिली प्लॉट की चाबी
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को शुक्रवार को राजद दफ्तर के बगल वाले प्लॉट अथवा परिसर की चाबी सौंप दी गयी है. यह चाबी एक सरकारी अफसर ने सौंपी है. इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में लड्डू बांटे गये. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, भोला यादव निराला, एजाज अहमद आदि नेताओं की उपस्थिति में नये प्लॉट का ताला खोला गया. जानकारों के मुताबिक करीब दो साल पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर राजद को और बड़ी जगह देने की मांग रखी थी.
क्या बोले जगदानंद सिंह
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हाइकोर्ट का ही यह परिसर था. सरकार ने उनसे यह जमीन मांगी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया. यह जमीन सरकार ने राजद को दे दी है. जगदानंद सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है. इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी बधाई दी. अब हम पार्टी की जरूरत के मुताबिक कार्यालय का विस्तार करेंगे.
वीरचंद पटेल मार्ग पर किस पार्टी के पास कितनी जमीन
बता दें कि राजद का कार्यालय वीरचंद पटेल मार्ग पर स्थित है. इसके साथ ही इस रोड पर जदयू और भाजपा का कार्यालय भी है. लेकिन तीनों पार्टियों के ऑफिस के लिए आवंटित जमीन में बड़ा अंतर है. जेडीयू कार्यालय के लिए 66,000 वर्ग फीट जमीन आवंटित है, वहीं बीजेपी को 52,000 वर्ग फीट और आरजेडी को 19,842 वर्ग फीट जमीन आवंटित की गई है.
जमीन आवंटित होने के बाद भी जदयू और भाजपा से कम जमीन होगी राजद के पास
राजद को कार्यालय के विस्तार के लिए दी गई जमीन हाईकोर्ट पुल की है. राजद ने इस 13,797 वर्ग फीट के जमीन के प्लॉट की काफी पहले मांग की थी. लेकिन कोर्ट से जुड़े होने के कारण इस जमीन का आवंटन नहीं हो पा रहा था. हालांकि इसका समाधान निकाल कर उत्तर दिशा वाला बंद पड़ा प्लॉट राजद को दे दिया गया है. इसके बावजूद राजद का कार्यालय जदयू और भाजपा की तुलना में छोटा ही रहेगा.
तेजस्वी यादव जमीन पर हो रहे कार्यों का जायजा लेने पहुंचे
प्लॉट के आवंटन के बाद अब इसकी सफाई की जा रही है. काफी वक्त से बंद होने की वजह से इसमें जंगल-झाड़ उग गए थे. शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव जमीन पर हो रहे कार्य का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि पार्टी कार्यालय के लिए सबसे कम जगह राजद के पास ही थी. हमने बगल की जमीन की मांग काफी पहले की थी. राजद को नियम के अनुसार यह जमीन दी गई है. इसका सही पर्ययोग होना चाहिए.
बीजेपी ने राजद पर कसा तंज
राजद को कार्यालय के लिए जमीन मिलने पर अब बीजेपी ने सवाल खड़ा कर दिया है. इस मामले में बीजेपी नेता अखिलेश सिंह ने कहा है कि राजद कार्यालय का विस्तार हो या नहीं इससे हमें कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन हमारा सवाल यह है कि राजद इतने वक्त से पार्टी कार्यालय के विस्तार के लिए जमीन मांग रही थी, तब क्यों नहीं आवंटित की गई. अभी जमीन का आवनतं होना यह बताता है कि मुख्यमंत्री दबाव में है. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी का कार्यालय उसकी गतिविधियों का केंद्र होता है. लेकिन तेज प्रताप यादव लगातार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का अपमान करते रहे हैं.
भाजपा के तंज पर राजद का पलटवार
भाजपा के तंज पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राज्य की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद राजद के पास कार्यालय में जगह की कमी थी. इसी वजह से पार्टी ने सरकार से कार्यालय के विस्तार के लिए जमीन मांगी थी. जो अब जा कर मिली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जमीन खिसक रही है इसलिए उन्हें तकलीफ हो रही है. जल्द ही चुनाव में जनता अपने वोट की चोट से उनका कार्यालय भी छीनने वाली है.