Loading election data...

RJD Human Chain: महागठबंधन की मानव श्रृंखला में जीतनराम मांझी भी होंगे शामिल, मगर तेजस्वी यादव को माननी होगी ये शर्त

RJD Human Chain: कृषि कानून (Farm Laws) के खिलाफ महात्मा गांधी की शहादत दिवस (Martyrs Day 2021) यानी 30 जनवरी को राजद (RJD)के नेतृत्व में महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने मानव श्रृंखला (Human Chain) बनाने का ऐलान किया है. इस मानव श्रृंखला में बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए सरकार (NDA govt) की सहयोगी पार्टी हम (HAM) के मुखिया जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भी शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2021 5:33 PM

RJD Human Chain: कृषि कानून (Farm Laws) के खिलाफ महात्मा गांधी की शहादत दिवस (Martyrs Day 2021) यानी 30 जनवरी को राजद (RJD)के नेतृत्व में महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने मानव श्रृंखला (Human Chain) बनाने का ऐलान किया है. इस मानव श्रृंखला में बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए सरकार (NDA govt) की सहयोगी पार्टी हम (HAM) के मुखिया जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भी शामिल होंगे.मगर, एक शर्त पर.

उन्होंने कहा है कि अगर उनकी शर्त मान ली जाती है तो वो मानव श्रृंखला में शामिल होंगे. इस संबंध में मांझी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है.

उन्होंने लिखा है कि नौकरी और टिकट के लिए जिन नेताओं ने किसानों से जमीन लिखवाई है अगर उनसे किसानों की जमीन महागठबंधन के लोग वापिस करवा दें तो मैं भी मानव शृंखला में शामिल होने पर विचार कर सकता हूं. घोर कलयुग आ गया है,नौकरी और टिकट के लिए किसानों की जमीन लिखवाने वाले भी किसानों को न्याय दिलवाएंगें.

बता दें कि कृषि बिल (Krishi Bill) के खिलाफ बिहार में राजद के नेतृत्व में महागठबंधन ने 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने का फैसला लिया है. राजद का दावा है कि बिहार में ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनेगी. मानव श्रृंखला को सफल बनाने की जिम्मेवारी पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं के कंधों पर सौंपी है. बीते कई दिनों से राज्य में इसे लेकर तैयारी की जा रही है.

भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास भी बिहार में हीं है. दिल्ली एम्स में भर्ती पिता लालू प्रसाद यादव को छोड़ कर तेजस्वी यादव भी गुरुवार शाम पटना पहुंच गए हैं. वहीं आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व ने महागठबंधन के नेताओं के साथ कल होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक की. तेजस्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि मानव श्रृंखला एक नया रिकॉर्ड बनाएगा.

Posted by: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version