RJD मुसलमानों की नहीं A टू Z की पार्टी है, तेजस्वी यादव बोले- सब को साथ लेकर चलने से ही होगा विकास

डिप्टी सीएम ने पिछले विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि हाजीपुर से देव कुमार चौरसिया को टिकट दिया गया था. वे लगभग जीत गये थे, लेकिन मामूली अंतर से चूक गये. इस बार इस अंतर को खत्म करना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2023 10:09 PM
an image

राजद ए टू जेड की पार्टी है. कुछ लोग राजद पर टैग लगा देते हैं कि यह पार्टी यादव व मुसलमान की है, लेकिन ऐसा नहीं है. हम लोग नये लोग हैं. प्रदेश को आगे बढ़ाना चाहते हैं. जबतक हम सभी को साथ लेकर नहीं चलेंगे, तब तक सफलता नहीं मिल सकती. ये बातें बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हाजीपुर में कही. वे शहर के चौरसिया चौक के समीप फन रिसोर्ट सभागार में आयोजित अखिल भारतीय चौरसिया महासम्मेलन में बोल रहे थे.

खुलेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस : तेजस्वी

डिप्टी सीएम ने कहा कि लंबे समय से पान की खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना बनाने की मांग की जा रही थी. हम लोगों ने निर्णय लिया है कि इसके लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण कराया जाये. करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बिदुपुर प्रखंड में इसका जल्द ही निर्माण कराया जायेगा.

जहां अमन-छैन होता है, वहीं विकास होता है : तेजस्वी 

तेजस्वी ने कहा कि आप समाज में मिठास व प्यार बांटने वाले लोग हैं. समाज में मिठास घोलने और शांतिप्रिय लोग हैं. जहां प्रेम, शांति, अमन-चैन होता है, वहीं देश व राज्य विकास करता है. आपने अपने कार्यक्रम में बुलाया, इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं. इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव का विकास होता है. एकता बहुत जरूरी है. हम हर परस्थिति में चौरसिया समाज के लोगों के साथ हैं. उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. चौरसिया समाज के विकास व तरक्की के लिए जो भी योगदान देना होगा, वह देंगे. बिहार में अगर आपके समाज के साथ कोई भी गड़बड़ करने का प्रयास करेगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा.

Also Read: नीतीश कुमार ने दलितों के लिए किये अविश्वसनीय कार्य, मायावती के ट्वीट पर जदयू ने दिया जवाब, जानें पूरी बात
सत्ता में आने के बाद लगातार विकास कार्य कराये जा रहे : तेजस्वी 

डिप्टी सीएम ने पिछले विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि हाजीपुर से देव कुमार चौरसिया को टिकट दिया गया था. वे लगभग जीत गये थे, लेकिन मामूली अंतर से चूक गये. इस बार इस अंतर को खत्म करना है. उन्होंने परबत्ता चुनाव का भी जिक्र करते हुए कहा कि वहां मामूली अंतर से जीत-हार का फैसला हुआ था. सभी को पता है कि उस वक्त क्या हुआ था. चुनाव से पहले और बाद में करीब दो वर्ष तक हमारी पार्टी विपक्ष में थी. सत्ता में आने के बाद लगातार विकास कार्य कराये जा रहे हैं.

Exit mobile version