RJD के प्रदेश अध्यक्ष बोले- 2023 में बिहार के CM बनेंगे तेजस्वी यादव, जानें बीजेपी ने क्या कुछ कहा…

‍Bihar politics: राजद (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. राजद नेता ने कहा कि 'देश नीतीश कुमार का इंतजार कर रहा है और बिहार तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2022 5:42 PM

Bihar Politics: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. राजद नेता ने कहा कि ‘देश नीतीश कुमार का इंतजार कर रहा है और बिहार तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि 2023 तक नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता सौंप देंगे.

‘तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहा बिहार’

बता दें कि राजद के वरीय नेता जगदानंद सिंह ने ये बातें एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए कहा है. उन्होंने 2024 में तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपने के एक सवाल पर कहा कि पूरा देश नीतीश कुमार का इंतजार कर रहा है. जबकि बिहार तेजस्वी यादव का. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि 2022 के बाद ही यानी 2023 में नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सत्ता सौंप देंगे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान के बाद से बिहार के सियासी गलियारे में नई बहसबाजी शुरू हो गयी है.

‘2022 में ही निपट जाएंगे नीतीश’

जगदानंद सिंह के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि जगदा बाबू 2022 में ही नीतीश कुमार को निपटा देंगे. उन्होंने कहा कि राजद के लोग तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि अगर जगदा बाबू को लगता है कि देश नीतीश कुमार का इंतजार कर रहा है, तो वे लालू यादव को ही पीएम बनावा दें.

‘RJD-JDU के बीच कोई समझौता ज़रूर हुआ होगा’

राजद प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान पर बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि ‘अगर जगदानंद सिंह ये बात कह रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि RJD-JDU के बीच कोई समझौता ज़रूर हुआ होगा. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि जगदा बाबू राजद के बड़े नेता हैं. ऐसे बयान से साफ होता है कि दोनों दलों के बीच जरूर एग्रीमेंट हुआ है. इसका मतलब है कि 2022 के अंत तक बिहार में फिर से सरकार बदलेगी. नीतीश जी के बयान से भी ऐसा ही मतलब निकलता है.

Next Article

Exit mobile version