PFI प्रतिबंध पर RJD सुप्रिमो लालू यादव ने बीजेपी को घेरा, कहा-RSS जैसे संगठनों पर भी बैन लगाया जाना चाहिए

गृह मंत्रालय की ओर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular front of India) की आतंकी फंडिंग व अन्य गतिविधियों के चलते पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसको लेकर राजद सुप्रिमो लालू यादव ने बयान दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2022 1:33 PM
an image

पटना. गृह मंत्रालय की ओर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular front of India) की आतंकी फंडिंग व अन्य गतिविधियों के चलते पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस प्रतिबंध को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस मुद्दा पर अब राजद सुप्रिमो लालू यादव का बयान आया है. लालू यादव ने कहा है कि केवल पीएफआई ही नहीं बल्कि आरएसएस जैसे संगठनों पर भी बैन लगाया जाना चाहिए.

आरएसएस जैसे संगठनों पर भी बैन लगाया जाना चाहिए- लालू यादव

लालू यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल पीएफआई ही नहीं बल्कि आरएसएस जैसे संगठनों पर भी बैन लगाया जाना चाहिए. मुस्लिम संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं, लालू यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला साधते हुए कहा कि आपका कैसा शासन है ? कि इस तरह की बातें हो रही हैं. ये लोग केवल हिंदू-मुस्लिम करते हैं. बता दें कि राजद अपने नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेगी और 12वीं बार लालू यादव ही सुप्रीमो चुने जाएंगे. आज लालू यादव राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे.

PFI 5 साल के लिए बैन

बता दें कि गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर यूएपीए एक्ट के तहत इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं, PFI के अलावा उनके सहयोगी संगठन रिहैब इंडिया फाउंडेशन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन, नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन(केरल) पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही पीएफ़आई की आतंकी फंडिंग और अन्य गतिविधियों पर बीते मंगलवार एनआईए समेत सुरक्षा एजेंसियों ने फिर से एक बार कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, असम और मध्य प्रदेश में 230 से अधिक लोग हिरासत में लिया. एनआईए व पुलिस टीमों ने मंगलवार तड़के से ही पीएफआई के ठिकानों पर छापे मारने शुरू किए, जो दिनभर चले. कर्नाटक में सर्वाधिक 80, जबकि यूपी में 57 लोगों को पकड़ा गया है.

Exit mobile version