मोतिहारी में कुर्सी के लिए राजद के सम्मेलन में दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़े, एक कार्यकर्ता जख्मी
कुछ ही देर बाद राजद के एक स्थानीय नेता गुस्से में आ गये. वह गुस्से में मंच से कूदकर दूसरे पक्ष के विरोध में नारेबाजी करने लगे.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/28mot_13_28092023_39_c391muz111433741-1024x668.jpg)
बापू सभागार में राजद अतिपिछड़ा सामाजिक जागरूकता सम्मेलन में कार्यक्रम के दौरान जमकर मारपीट हुई. दल के दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गये. फिर दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस घटना को लेकर कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.बताया जाता है कि कार्यक्रम में विवाद मंच पर कुर्सी पर बैठने को लेकर शुरू हुआ. राजद के एक महत्वपूर्ण नेता के लिए मंच पर कुर्सी नहीं लगायी गयी थी. इसके बाद उनके समर्थक आक्रोशित हो गये और नारेबाजी करने लगे.
Also Read: Bihar Weather update: हथिया नक्षत्र में फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौके पर श्याम रजक ने कार्यक्रम में हुए हंगामे को लेकर आलाकमान को इसकी सूचना देने व कार्रवाई करने की घोषणा माइक से की. हालांकि इस बीच विनोद श्रीवास्तव की अपील पर हंगामा कर रहे कार्यकर्ता शांत हो गये. लेकिन, कुछ ही देर बाद राजद के एक स्थानीय नेता गुस्से में आ गये. वह गुस्से में मंच से कूदकर दूसरे पक्ष के विरोध में नारेबाजी करने लगे. इधर, जिस कार्यकर्ता की पिटाई हुई उनका नाम सनोज यादव है. वे राजद जिला सेल में पूर्व मीडिया प्रभारी रह चुके हैं. घटना में सनोज को काफी चोटें आयी हैं. उनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
मोतिहारी से सुजीत की रिपोर्ट