पटना. राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है़ पार्टी सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है़ इससे पहले वरिष्ठ नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह भी कोरोना से ग्रसित हो चुके हैं. उनका दिल्ली एम्स में अभी इलाज चल रहा है़
सिद्दीकी के कोरोना संक्रमित हो जाने से राजद के वरिष्ठ नेता ज्यादा सतर्क हो गये हैं. आज राजद कार्यालय में इसको लेकर सतर्कता बरती गयी़ समर्थकों के साथ बायोडाटा लेकर आये लोगों से कहा गया कि वे अपने समर्थकों को परिसर से बाहर कर दें. अपराह्न तीन बजे तक वरिष्ठ नेता भी कम संख्या में ही कार्यालय आएं.
पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को संक्रमित दो नये मरीज भर्ती किये गये हैं. वहीं, दो मरीज ठीक होने के बाद घर भेजे गये हैं. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 1,756 हो गयी है. एपिडेमियोलॉजिस्ट ने बताया कि अस्पताल में 29 कोरोना मरीज भर्ती हैं. अब तक अस्पताल में 4,446 मरीज को भर्ती कर उपचार किया गया है. वहीं, 3674 डिस्चार्ज में कोरोना संक्रमित 1756 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. अस्पताल में 412 बेड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं.
posted by ashish jha