23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद नेता अबू दोजाना ने ईडी पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- जुम्मे की नमाज तक पढ़ने से रोका गया

मेरिडियन कंशट्रक्शन के मालिक से राजद के सिंबल पर विधायक तक का सफर तय करने वाले बिल्डर अबू दोजाना के पटना का हारून नगर स्थित घर समेत तीन स्थानों पर शुक्रवार को ईडी ने दस घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की थी.

अजीत, फुलवारी शरीफ. राजद के सीतामढ़ी के सुरसंड से पूर्व विधायक और राजद सुप्रीमो के काफी करीबी माने जाने वाले बिल्डर अबू दोजाना ने ईडी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के इशारे पर ईडी के अधिकारी उन्हें जुम्मे की नमाज तक पढ़ने नहीं दिया. मेरिडियन कंशट्रक्शन के मालिक से राजद के सिंबल पर विधायक तक का सफर तय करने वाले बिल्डर अबू दोजाना के पटना का हारून नगर स्थित घर समेत तीन स्थानों पर शुक्रवार को ईडी ने दस घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की थी. अबु दोजाना की कंपनी मेरिडियन कंशट्रक्शन का राजद सुप्रीमो लालु प्रसाद के परिवार के एक बड़े मॉल के निर्माण करने के ऐलान के बाद से ही केंद्रीय जांच एजेंसियों के रडार पर चल रहा था.

पहले भी छापेमारी कर चुकी है केंद्रीय एजेंसी 

केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पूर्व विधायक दोजाना के ठिकानों पर पहले भी छापेमारी कर चुकी है . अबू दोजाना ने बताया कि ईडी की पूछताछ कर रही टीम को बार-बार दिल्ली से कई तरह के निर्देश मिल रहे थे और उन निर्देशों के आधार पर ही उन्हे नमाज पढ़ने से रोकने और अन्य काम कराए गए.पूर्व विधायक ने कहा कि पूरी तरह भाजपा के इशारे पर उन्हें फंसाने की राजनीतिक साजिश है . उन्होंने कहा कि जहां तक बिजनेस का सवाल है उनका बिजनेस राजद से जुड़ने से कई वर्षों पहले से चल रहा है . रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन का उनका पुराना व्यवसाय काफी बड़े पैमाने पर चला रहा है.

नमाज पढ़ने का मौका तक नहीं देने को कहा गया

पूर्व विधायक ने कहा कि उनके घर छापामारी के दौरान अधिकारी लगातार दिल्ली से संपर्क में थे. जब उन्होंने कहा की शुक्रवार है, अभी नमाज पढ़ना है तो इसके लिए अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली से इजाजत लेनी पड़ेगी. दिल्ली से बात करने पर उन्हें नमाज पढ़ने का मौका तक नहीं देने को कहा गया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास ईडी की 12 से 14 सदस्यों की टीम उनके घर छापेमारी करने पहुंची. सबसे पहले एक ईडी अधिकारियों की टीम उनके घर के आगे से गुजरते हुए काफी दूर निकल गई .

लालू प्रसाद से संबंधों के बारे में पूछताछ की

उसके थोड़ी ही देर बाद तीन लक्जरी वाहनों में ईडी की टीम उनके दरवाजे पहुंची और दरवाजे खोलवाकर अंदर दाखिल हुई. जिस वक्त ईडी की टीम उनके घर पहुंची पूर्व विधायक के सारे स्टाफ भी नहीं पहुंच पाए थे. ईडी अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी करने आए हैं . इसके बाद घर के सभी सदस्य अपने अपने मोबाइल बंद कर ईडी टीम के अधिकारियों को दे दिए. अबू दोजाना ने बताया कि ईडी की टीम उनसे लैंड फॉर जॉब के मुद्दे पर पूछताछ को केंद्रीय कर रखा था. इसके अलावा लालू जी से उनके संबंधों के बारे में भी पूछताछ की गई.उन्होंने ईडी के सभी सवालों को सहजता पूर्वक जवाब दिया.

पार्टी और बिज़नस दोनों अलग-अलग पार्ट हैं

उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी 1995 की है. उनकी पार्टी और बिज़नस दोनों अलग-अलग पार्ट हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जमीन पर मॉल के लिए उन्हें अपने ऑफर के बल पर मॉल का काम मिला था. अबू दोजाना ने बताया कि वह 2014 में राजद से जुड़े थे और 2015 में सुरसंड से चुनाव जीतकर विधायक बने. उन्होंने बताया कि राजद से पहले भी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ चुके थे .पूर्व विधायक अबू दुजाना ने बताया कि ईडी के द्वारा छापेमारी घर के दौरान कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की गई. घर के फॉल सीलिंग तोड़े गए, गार्डन का वाटर टैंक और फाउंटेन तोड़ा गया लेकिन कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें