स्वतंत्रता दिवस पर RJD नेता की मौजूदगी में बार बालाओं ने लगाए अश्लील ठुमके, लोगों ने जमकर उड़ाए कैश

स्वतंत्रता दिवस और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने की खुशी में मनेर में राजद नेता ने बार बालाओं से ठुमके लगवाए. इस दौरान देशभक्ति गीतों को भूलाकर लोगों ने अश्लील गानों पर बार बालाओं के जमकर ठुमके लगाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 6:53 PM

पटना: पूरा देश आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. हर घर तिरंगा नारे के साथ सभी ने आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया लेकिन बिहार की राजधानी पटना से सटे मनेर में जहां एक ओर झंडोत्तोलन की तैयारी चल रही थी, वहीं दूसरी ओर आजादी दिवस और बिहार में महागठबंधन की सरका बनने की खुशी में बार बालाओं के ठुमके लगाए जा रहे थे. इस दौरान देशभक्ति गीतों को भूलाकर लोगों ने अश्लील गानों पर बार बालाओं के जमकर ठुमके लगाए.

‘बार बालाओं पर लूटाए कैश’

दरअसल, मामला खासपुर पंचायत का है. यहां राजद जिला उपाध्यक्ष जय कुमार निराला के द्वारा बार बालाओं का डांस कराया गया था. कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने भी देशभक्ति गीतों को भूलाकर अश्लील गानों पर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए जमकर कैश लूटाए. कार्यक्रम को लेकर राजद जिला उपाध्यक्ष जयकुमार निराला ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और महागठबंधन की सरकार बिहार में बनने की खुशी में लोगों की मांग पर कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था. आजादी के मौके पर बार-बालाओं के साथ अश्लील डांस कार्यक्रम पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना रहा.

इससे पहले सीतामढ़ी से सामने आया था वीडियो

बता दें कि इससे पूर्व सीतामढ़ी के बेलसंड थाना क्षेत्र के उत्क्रमित हाई स्कूल से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां भी स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल के पहले तल्ले पर एक कमरे में भोजपुरी गाने बजाए जा रहे थे. कमरे में कई लोग नाच का जश्न मना रहे थे. उनके बीच एक बार-बाला भी ठुमके लगाती नजर आई थी. इसका एक वायरल वीडियो दिन भर सोशल मीडिया पर छाया रहा.

Next Article

Exit mobile version