16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में आरजेडी नेता जयप्रकाश के बेटे को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में कराया गया अस्पताल में भर्ती

बिहार के वैशाली जिले में पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो चुका है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सरेआम आरजेडी नेता जयप्रकाश के बेटे को अपराधियों ने गोली मार दी है. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वैशाली. बिहार के वैशाली जिले में अपराधियों ने आरजेडी नेता जयप्रकाश के बेटे मनीष को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया है. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. मनीष को गंभीर हालत में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. आरजेडी नेता जयप्रकाश पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भी रहे हैं. यह घटना राजापाकर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहैल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. युवक को गोली क्यों मारी गयी है. इसका पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस घटना के तमाम पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.

वैशाली में एक दिन पहले भी दो युवकों को मारी गयी थी गोली

बिहार के वैशाली जिले में पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो चुका है. एक दिन पूर्व मंगलवार को भी अपराधियों ने सरेआम आपसी विवाद में दो युवकों को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया था. जिसमें से घायल हुए एक युवक को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है, जबकि दूसरे युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के पंचमुखी चौक की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार महुआ मुकुंदपुर के पंचमुखी चौक के पास बाइक सवार युवकों ने गोली चलानी शुरू कर दी. गोली लगने से महुआ थाना क्षेत्र के दशरथ चौक के रहने वाले सचिन कुमार और सौरभ कुमार जख्मी हो गया है.

Also Read: पटना में चायदुकानदार को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला,लोगों ने आगजनी कर किया विरोध, बाईपास इलाके में हालत तनावपूर्ण
आपसी विवाद की वजह से हुई फायरिंग की घटना

घटना के संबंध में बताया गया कि पंचमुखी चौक के पास सचिन कुमार और सौरभ कुमार दोनों दोस्त पैदल ही टहल रहे थे. इसी बीच बाइक से दो युवक मौके पर पहुंचे और उन लोगों से बातचीत की. इसी दौरान सभी आपस में झगड़ा करने लगे. इसके बाद बाइक सवार लड़कों ने पिस्तौल निकालकर मौके पर ही फायरिंग शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार युवकों द्वारा करीब 7 राउंड फायरिंग की गयी. फायरिंग करने के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस घटना के तमाम पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें