21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद नेता संजय यादव के पास है 1.39 करोड़ की संपत्ति, तो मनोज झा के पास है आठ बीघा कृषि भूमि

संजय यादव के पास कुल 81 लाख की स्थायी या अचल संपत्ति है. इसमें 17 लाख कीमत की स्थायी संपत्ति उन्होंने स्वयं अर्जित की है. उनके पास कुल 64 लाख रुपये की स्थायी पैत्रिक संपत्ति है. वहीं प्रो मनोज झा के पास 2.27 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है.

पटना. राजद की और से राज्य सभा के लिए नामांकन करने वाले संजय यादव के पास कुल 81 लाख की स्थायी या अचल संपत्ति है. इसमें 17 लाख कीमत की स्थायी संपत्ति उन्होंने स्वयं अर्जित की है. वहीं उनके पास कुल 64 लाख रुपये की स्थायी पैत्रिक संपत्ति है. संजय यादव के पास 58 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति है. हालांकि उनके पास नकदी केवल 50 हजार रुपये की है. यह जानकारी संजय यादव ने राज्य सभा के लिए नामांकन करते समय शपथ पत्र के माध्यम से साझा की है. इस तरह संजय यादव के पास कुल 1.39 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है.

तीन एकड़ से अधिक की है कृषि भूमि

संजय यादव के पास तीन एकड़ से अधिक की कृषि भूमि है. रेजीडेंशियल अपार्टमेंट द्वारका, नयी दिल्ली और हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हैं. इनका आवासीय भवन नजफगढ़ नयी दिल्ली में है. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल से संजय यादव ने मास्टर ऑफ साइंस (कम्प्यूटर साइंस ) की डिग्री ली है. यहीं से उन्होंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री भी हासिल की है. इन्होंने अपना व्यवसाय सामाजिक कार्यकर्ता बताया है. शपथ पत्र के मुताबिक संजय यादव के पास 50 ग्राम सोने और एक किलोग्राम चांदी के जेवर हैं. हालांकि उनकी पत्नी सुनिश्था के पास 25 लाख से अधिक रुपये के 450 ग्राम सोने और साढ़े तीन किलोग्राम चांदी के आभूषण हैं.

Also Read: Rajya Sabha Election 2024: राजद के उम्मीदवार तय, मनोज झा और संजय यादव जाएंगे राज्यसभा

मनोज झा के पास है 2.27 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति

राजद की ओर से राज्य सभा के लिए दूसरी बार नामांकित प्रो मनोज झा के पास 2.27 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है. इसमें चल संपत्ति 58,45,099 (58.45 लाख )रुपये की है. जबकि अचल संपत्ति करीब 1,69, 35,000 (1.69 करोड़ )रुपये की है. खास बात है कि इनके पास कैश केवल पचास हजार है. मनोज झा के पास आठ बीघा से अधिक खेती की जमीन सहरसा जिले में हैं. वहीं गैर कृषि भूमि दो कठ्ठा से अधिक की है. इनके पास सहरसा तीन और पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी में आवासीय संपत्ति भी है.

पत्नी के पास है अधिक सोना

शपथ पत्र के मुताबिक मनोज झा के पास 20 ग्राम सोने और 200 ग्राम चांदी के आभूषण हैं. हालांकि इनकी पत्नी नम्रता झा के पास इनसे कहीं अधिक 250 ग्राम के सोने के और एक किलोग्राम चांदी के जेवर हैं. इन्होंने अपना पेशा समाज सेवा और टीचिंग बताया है. पटना विश्वविद्यालय से स्नातक और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और पीएचडी की डिग्री हासिल की है. इनके पास टाटा टीआइगो नाम का वाहन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें