पटना. कबीरपंथी किसान व पशुपालक परिवार में जन्मे खगड़िया के अलौली प्रखंड निवासी जयंत जिज्ञासु को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी द्वारा राजद का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. जयंत ने जेएनयू के मीडिया अध्ययन केंद्र से पीएचडी की पढ़ाई पूरी की है. इसके पूर्व वे टीएनबी कॉलेज, भागलपुर, भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली व सेंट स्टीवन्स कॉलेज, दिल्ली के सेंटर फॉर जेंडर, कल्चर एंड सोशल प्रोसेसेज के छात्र रहे हैं. समाजवादी राजनीति में गहरी रुचि रखने वाले जयंत की लालू प्रसाद के भारतीय राजनीति में योगदान पर लिखी गयी किताब ‘द किंगमेकर’ काफी चर्चित हुई.
2021 में जयंत बने थे राजद की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य
वर्ष 2021 में जयंत को राजद की राज्य कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया था. औपचारिक रूप से छात्र राजनीति की शुरुआत उन्होंने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र राजद के संगठन सचिव के रूप में की और इस पद पर 2010-12 तक रहे. जयंत अक्सर संगठन के कार्यक्रमों का संचालन किया करते थे. जयंत ने छात्र राष्ट्रीय जनता दल, जेएनयू के पहले अध्यक्षीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी पार्टी की विचारधारा व समाजवादी आंदोलन के संदेश को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से प्रचारित-प्रसारित किया और लगातार इस काम में लगे रहे. राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान एक गंभीर वक्ता, कुशल संगठनकर्ता व समाजवाद को जीने वाले युवा नेता के रूप में है. उन्होंने 2017 में रूस में आयोजित वर्ल्ड फेस्टिवल ऑफ यूथ एंड स्टूडेंट्स में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में शिरकत की.
Also Read: बिहार में त्योहार के दौरान हथियार लहराना पड़ेगा महंगा, पुलिस मुख्यालय का जिला एसपी को सख्त निर्देश
इन लोगों ने दी बधाई
उनको प्रवक्ता बनाये जाने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद प्रो मनोज झा, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह, चितरंजन गगन, एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव, विधान पार्षद डॉ अजय सिंह, श्याम रजक, संजय यादव, विधायक किरण देवी, सुदय यादव, ऋषि कुमार, आदि ने बधाई दी, और उम्मीद जतायी कि जयंत मीडिया के विभिन्न मंचों पर राजद का पक्ष और भी प्रखरता से रखेंगे. जयंत के साथ प्रो अनवर पाशा, कंचना यादव व प्रियंका भारती को भी राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है.