RJD ने कानून व्यवस्था को बनाया मुद्दा, तो सरकार के बचाव में उतरा NDA, तेजस्वी को याद दिलाया लालू युग

Mokama Shootout: मोकामो में बुधवार को हुए गोलाबारी को जैसे ही प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने मुद्दा बनाया NDA नेताओं ने उन्हें लालू यादव के जंगलराज को याद दिला दिया.

By Prashant Tiwari | January 25, 2025 11:52 AM

मोकामो में बुधवार को हुए गोलाबारी को जैसे ही प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने मुद्दा बनाया NDA नेताओं ने उन्हें लालू यादव के जंगलराज को याद दिला दिया. केंद्र की मोदी सरकार में एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि अगर कोई आदमी अगर किसी प्रभावी व्यक्ति के पास आएगा और अपनी समस्या रखेगा और पंचायत के लिए जाने पर विरोधि पक्ष गोली चला देगा और उसके जवाब में अगर कोई गोली चलाता है तो यह लॉ एंड ऑर्डर का मामला है? इसे विधि व्यवस्था का मामला नहीं कहा जा सकता है. लालू-राबड़ी के राज में पहले क्या स्थिति थी. यह किसी को बताने की जरुरत नहीं है. पांच बजे के बाद लोग घर से नहीं निकलते थे और नाईट शो का सिनेमा नहीं देखते थे. आज तो लड़कियां भी रात्रि शो में सिनेमा देखती हैं.

कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सजग: डिप्टी सीएम

इधर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सजग है. हर छोटी बड़ी घटना पर ध्यान है. गलत करने वाले बचेंगे नहीं, इमानदारी के साथ प्रशासन भी इस कांड पर काम कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि कहीं भी और किसी भी परिस्थिति में नीतीश कुमार के राज में और एनडीए के राज में कानून के राज से कभी समझौता नहीं किया जाता है. जो कोई भी गलती करता है उस पर कार्रवाई होती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हमारी सरकार में अपराधियों को नहीं बचाया जाता: लेसी सिंह

जदयू नेता और मंत्री लेसी सिंह ने कहा है कि कहीं भी कोई घटना होती है कि पुलिस प्रशासन अपना काम करती है. उसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता. हमारी सरकार में आरजेडी सरकार की तरह ना किसी को फंसाया जाता है और ना किसी को बचाया जाता है. इससे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी कहा था कि जिन लोगों ने गलती की है उन पर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: मोकामा गोलीकांड पर RJD हमलावर, जानिए तेजस्वी से लेकर मीसा और रोहणी ने क्या कहा?

Next Article

Exit mobile version