18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना से पहले राजद ने दी चेतावनी, मनोज झा बोले- अगर कोई झोलझाल हुआ तो चीजें हमारे हाथ में नहीं होंगी

मनोज कुमार झा ने कहा कि अगर मतगणना में कोई धोखाधड़ी हुई तो चीजें हमारे हाथ में नहीं रहेंगी, जनता जवाब देगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और कहा कि मतगणना गाइडलाइन के अनुसार होनी चाहिए.

लोकसभा चुनाव को लेकर चार जून मंगलवार को मतगणना होनी है. उससे पहले राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने प्रेस कांफ्रेंस के तगणना के संदर्भ में मतों की गिनती से जुड़े अफसरों को अप्रत्यक्ष रूप से दो टूक चेताया है. उन्होंने कहा है कि 2020 के विधानसभा चुनाव की तरह इस बार मतों की गिनती में झोलझाल न किया जाये. अगर कुछ भी गड़बड़ हुआ तो प्रतिकार भी उसी अंदाज में होगा. उस समय चीजें हमारे हाथ में नहीं रहेंगी. जनता प्रतिकार के लिए तैयार बैठी है. यह प्रेस कांफ्रेंस राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई थी.

चुनाव आयोग से मिला इंडिया गठबंधन

राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि हमारा प्रतिकार लोकतांत्रिक होगा. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग से इंडिया गठबंधन के नेताओं का शिष्टमंडल मिला है. आयोग से मांग की है कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाए. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव की तरह इसकी बाद में गिनती नहीं हो. आग्रह किया है कि हर चरण की मतगणना के बाद सभी उम्मीदवारों के आंकड़े आने के बाद उनकी संतुष्टि होने पर ही अगले राउंड की गिनती की जाए. साथ ही गिनती से पूर्व 17 सी उम्मीदवारों को उपलब्ध कराई जाए या फिर ईवीएम की तस्वीर खींचने की इजाजत दी जाए.

एग्जिट पोल के आंकड़ों में नहीं फंसेगी जनता

मनोज झा ने दो टूक कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़े में जनता फंसने वाली नहीं है. बिहार में एग्जिट पोल हमेशा फेल रहा है, जो लोग एग्जिट पोल पर उत्साह मना रहा है उन्हें निराशा हाथ लगेगी. इस मामले में उन्होने पीएमओ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमने जनता का सर्वे देखा है, तेजस्वी यादव का प्रचार देखा है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरे महागठबंधन के प्रचार के आधार पर हम 25 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं.

महागठबंधन के पक्ष में चल रही थी आंधी

इस दौरान सीपीआई के महासचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि जनता का जन उभार बदलाव के पक्ष में है. महागठबंधन के पक्ष में चुनाव के दौरान आंधी चल रही थी. वह स्पष्ट रूप से परिणाम में भी देखने को मिलेगा. कांग्रेस के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश कुमार राठौर ने कहा कि एग्जिट पोल एक्जेक्ट परिणाम नहीं है. राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि 49 डिग्री की गर्मी में घूमने वाले नेताओं पर जनता ने जिस तरह से विश्वास किया है, उसे अब एसी रूम में बैठकर एग्जिट पोल बनाने वाले भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं.

Also Read: गुलाबबाग मंडी को एशिया में चर्चित कर पूर्णिया से अलविदा हो गया गोल्डेन फाइबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें