Loading election data...

पटना के काली मंदिर में लालू यादव की सेहत के लिए किया गया हवन, मंत्री आलोक मेहता व रीतलाल यादव ने की पूजा

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में आज सोमवार को होगी. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर रविवार को मैनपुरा स्थित काली मंदिर में लालू प्रसाद की तस्वीर लगाकर विशेष पूजा-अर्चना व हवन किया गया. मौके पर मंत्री आलोक मेहता व विधायक रीतलाल यादव ने भी पूजा-अर्चना की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2022 3:27 AM

दानापुर. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में आज सोमवार को होगी. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर रविवार को मैनपुरा स्थित काली मंदिर में लालू प्रसाद की तस्वीर लगाकर विशेष पूजा-अर्चना व हवन किया गया. मौके पर मंत्री आलोक मेहता व विधायक रीतलाल यादव ने भी पूजा-अर्चना की.

इसका नेतृत्व राजद के वरिष्ठ नेता रामपन्नी सिंह यादव ने किया. मौके पर जिसमें मंत्री आलोक मेहता व विधायक रीतलाल यादव, अधिवक्ता शिव कुमार यादव साथ में राजद नेता व कार्यकर्ताओं मौजूद थे. पूजन व हवन में मुख्य रूप से अमरेंद्र यादव, मनिंदर यादव, पवन यादव, सुरेंद्र यादव समेत कार्यकर्ता मौजूद थे.

आज उपवास पर रहेंगे राजद कार्यकर्ता

लालू यादव की किडनी ऑपरेशन को लेकर आज पूरे बिहार में राजद कार्यकर्ता उपवास पर रहेंगे. बता दें कि बीते दिनों अगमकुआं शीतला मंदिर में भी राजद कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना की थी. इसको लेकर राजद कार्यकर्ता मो. इकबाल ने बताया कि लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा हवन का कार्यक्रम रखा गया था. अगमकुआं शीतला मंदिर से हमारे नेता लालू प्रसाद यादव का गहरा संबंध है. जब-जब उनपर विपदा आई है, माता ने बड़े आसानी से उनकी विपदा को दूर किया. ऐसे में सभी पार्टी कार्यकर्ता माता के मंदिर में पहुंचकर उनके स्वास्थ्य और सफल ऑपरेशन की कामना कर रहे हैं.

रोहिणी आचार्य करेंगी किडनी दान

राजद प्रमुख लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सोमवार को सिंगापुर में होना है. उन्हें किडनी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य दान करेंगी. रोहिणी आचार्य सिंगापुर में ही रहती है. तेजस्वी यादव ने बताया था कि लालू यादव को किडनी देने के लिए परिवार के कई लोगों की जांच हुई. इसके साथ ही, कई पार्टी के लोगों ने भी इच्छा जाहिर की थी. लेकिन रोहिणी लालू यादव को किडनी दान करेंगी.

Next Article

Exit mobile version