RJD को दो विधायकों ने दिया झटका! आनंद मोहन के बेटे व अनंत सिंह की पत्नी खेमे से हुए अलग
राजद के दो विधायकों ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को झटका दिया है. आनंद मोहन के पुत्र व अनंत सिंह की पत्नी खेमे से अलग हो गए हैं. दाेनों विधायक राजद से अलग होकर सत्ता पक्ष के साथ बैठे रहे.
बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले राजद को भी बड़ा झटका लगा. राजद के दो विधायक अपने खेमे से अचानक अलग हो गए. इन दो विधायकों को लेकर विधानसभा के अंदर और बाहर अटकलों का बाजार गरम हो गया. आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी राजद खेमे से अलग दिखे तो सियासी चर्चाएं तेज हो गयीं.
सोमवार को जब विधानसभा में बहुमत परीक्षण को लेकर सभी दलों के विधायक एकजुट हुए तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के कुछ विधायक अपने-अपने खेमे से अलग दिखे. सोमवार सुबह तक एकजुट होने का दावा करते रहने वाली पार्टी राजद को तब एक झटका लगा जब उनके दो विधायक विधानसभा में जाकर अपने खेमे से अलग हो गए.
विधानसभा के सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का संबोधन शुरू हुआ तो राजद के दो विधायक वहां मौजूद नहीं थे. चेतन आनंद और नीलम देवी राजद खेमे के साथ नहीं दिखे. इस बीच राजद की ओर से आराेप लगाया गया कि दोनों विधायकों को सत्ता पक्ष के लोगों ने अपने साथ सचेतक के कमरे में बैठा लिया.