35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

CM नीतीश के संपर्क में हैं RJD के विधायक, चुनाव से पहले छोड़ेंगे तेजस्वी का साथ, मंत्री के दावे से राजद में हड़कंप

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले मंत्री अशोक चौधरी ने ऐसा बयान दिया है. जिसके बाद से ही आरजेडी के खेमे में हड़कंप मचा हुआ है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान मीडिया से बात करते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मैं यह पूरे दावे के साथ कह रहा हूं. राजद में लोगों को इस बात का डर है कि कहीं आने वाले दिनों में इस पार्टी में तोड़फोड़ न हो जाए, क्योंकि आरजेडी के कई विधायक और नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क में बने हुए हैं. समय का इंतजार करिए तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी को जोरदार झटका लगने वाला है. 

Prabhat Khabar 54 1
बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी

जितने उनके मीटिंग में जाते हैं, उससे ज्यादा सीएम को देखने आते हैं: अशोक चौधरी

राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग लंबे समय से कह रहे हैं कि हमारी पार्टी समाप्त हो जाएगी. लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. जितने लोग उनकी मीटिंग में जाते हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग नीतीश कुमार को देखने के लिए आते हैं. राजद के लोग जितना ज्यादा जदयू पर हमला बोलेंगे, जदयू उतनी ही मजबूत होती जाएगी. 

विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते चौधरी
विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते चौधरी

20-25 सीटों पर सिमट जाएगा महागठबंधन: चौधरी 

मंत्रिमंडल के विस्तार पर विपक्ष के निशाना साधने पर चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है. इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. अगर विपक्ष सवाल नहीं उठाएगा, तो वो जनता के बीच में जाकर क्या कहेंगे. उन्हें भी तो अपना कोटा पूरा करना होता है, इसलिए वो लगातार सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं. इस दौरान इस बात का भी दावा किया कि आगामी चुनाव में आरजेडी नीत महागठबंधन 20-25 सीटों पर सिमट जाएगा. 

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?

12 लाख से अधिक लोगों को नौकरी देगी सरकार

आरजेडी पर निशाना साधने के दौरान ही चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले हमारी सरकार 12 लाख से अधिक लोगों को नौकरी देगी. ‘प्रगति यात्रा’ के तहत 50 हजार करोड़ की योजनाओं को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में घोषणा भी की थी कि अब 10 लाख अतिरिक्त रोजगार की सीमा भी बढ़ रही है, ताकि किसी को बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़े.  

इसे भी पढ़ें: किशनगंज: खाने में सब्जी ना देना पत्नी के लिए बना काल, पति ने उतारा मौत के घाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels