बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान मीडिया से बात करते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मैं यह पूरे दावे के साथ कह रहा हूं. राजद में लोगों को इस बात का डर है कि कहीं आने वाले दिनों में इस पार्टी में तोड़फोड़ न हो जाए, क्योंकि आरजेडी के कई विधायक और नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क में बने हुए हैं. समय का इंतजार करिए तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी को जोरदार झटका लगने वाला है.

जितने उनके मीटिंग में जाते हैं, उससे ज्यादा सीएम को देखने आते हैं: अशोक चौधरी
राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग लंबे समय से कह रहे हैं कि हमारी पार्टी समाप्त हो जाएगी. लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. जितने लोग उनकी मीटिंग में जाते हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग नीतीश कुमार को देखने के लिए आते हैं. राजद के लोग जितना ज्यादा जदयू पर हमला बोलेंगे, जदयू उतनी ही मजबूत होती जाएगी.

20-25 सीटों पर सिमट जाएगा महागठबंधन: चौधरी
मंत्रिमंडल के विस्तार पर विपक्ष के निशाना साधने पर चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है. इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. अगर विपक्ष सवाल नहीं उठाएगा, तो वो जनता के बीच में जाकर क्या कहेंगे. उन्हें भी तो अपना कोटा पूरा करना होता है, इसलिए वो लगातार सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं. इस दौरान इस बात का भी दावा किया कि आगामी चुनाव में आरजेडी नीत महागठबंधन 20-25 सीटों पर सिमट जाएगा.
12 लाख से अधिक लोगों को नौकरी देगी सरकार
आरजेडी पर निशाना साधने के दौरान ही चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले हमारी सरकार 12 लाख से अधिक लोगों को नौकरी देगी. ‘प्रगति यात्रा’ के तहत 50 हजार करोड़ की योजनाओं को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में घोषणा भी की थी कि अब 10 लाख अतिरिक्त रोजगार की सीमा भी बढ़ रही है, ताकि किसी को बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़े.
इसे भी पढ़ें: किशनगंज: खाने में सब्जी ना देना पत्नी के लिए बना काल, पति ने उतारा मौत के घाट