Loading election data...

PHOTOS: राजद विधायकों ने तेजस्वी यादव के आवास पर मंगवाई दवाइयां, कपड़े और गिटार, खेल रहे अंताक्षरी

राजद के सभी विधायकों को तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर रोक दिया है. उन्हें घर जाने से मनाही की गयी है. जिसके बाद विधायक के समर्थक उनके घर से कंबल और कपड़ा दवाइयों के साथ गिटार और रजाई तक लेकर तेजस्वी आवास पहुंच रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2024 9:15 PM
an image

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत पेश करेगी. फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी उथल पुथल मचा हुआ है. शनिवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर हुई राजद विधायक दल की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने बड़ा फैसला लिया है. राजद के सभी विधायकों को तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर रोक दिया है. उन्हें घर जाने से मनाही की गयी है. अब सभी फ्लोर टेस्ट यानी सोमवार तक तेजस्वी यादव के आवास में ही रहेंगे. जिसके बाद विधायक के समर्थक उनके घर से कंबल और कपड़ा दवाइयों के साथ गिटार और रजाई तक लेकर तेजस्वी आवास पहुंच रहे है.

Photos: राजद विधायकों ने तेजस्वी यादव के आवास पर मंगवाई दवाइयां, कपड़े और गिटार, खेल रहे अंताक्षरी 7

बढ़ाई गई तेजस्वी आवास की सुरक्षा

लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिले निर्देश के बाद तमाम राजद विधायकों को 5 देशरत्न मार्ग स्थित तेजस्वी यादव के सरकारी आवास नजरबंद कर दिया गया है. सभी विधायकों के सामान अब धीरे-धीरे तेजस्वी यादव के आवास पहुंचाये गये. विधायकों द्वारा घर से कंबल और कपड़ा दवाइयां मंगायी गयी है. साथ ही आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी विधायकों के मोबाइल बंद कर दिये गये हैं. वहीं तेजस्वी यादव राजद विधायकों को अपने आवास में बंद कर स्वयं राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए हैं.

Photos: राजद विधायकों ने तेजस्वी यादव के आवास पर मंगवाई दवाइयां, कपड़े और गिटार, खेल रहे अंताक्षरी 8

अंताक्षरी खेल रहे राजद विधायक : मनोज झा

राजद सांसद मनोज झा ने बताया कि पार्टी विधायक खुद चाहते हैं कि वह अगले 48 घंटे तक तेजस्वी यादव के आवास पर ही रहे. उन्होंने कहा कि इसमें विधायकों की इच्छा है. वह अपनी मर्जी से यहां है. अंदर में अंताक्षरी हो रही है. सभी नेता देश और महागठबंधन की चर्चा में जुटे है. हम एकजुट है. बावजूद इसके कुछ प्लांट की गई खबर चल रही है. लेकिन हम इतना कहना चाहते है कि 12 फरवरी हमारे लिए आम तारीख है. चिंतित जिन्हें होना है, वह होते रहें.

Photos: राजद विधायकों ने तेजस्वी यादव के आवास पर मंगवाई दवाइयां, कपड़े और गिटार, खेल रहे अंताक्षरी 9

नीतीश कुमार खुद चलकर हमारे पास आये थे

मनोज झा ने बताया कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि खेल शुरू है. खत्म हम करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद चलकर हमारे पास आये थे. हम नहीं गये थे, लेकिन किस तरह के दबाव में उन्होंने यह निर्णय लिया है या उनसे लिवाया गया है, वह इतिहास तय करेगा.

Photos: राजद विधायकों ने तेजस्वी यादव के आवास पर मंगवाई दवाइयां, कपड़े और गिटार, खेल रहे अंताक्षरी 10

डरना उन्हें चाहिए

मनोज झा ने कहा कि वो विधायकों को बोध गया लेकर जाये तो वह कार्यशाला और हम यहां हमारे विधायक पटना में एक साथ रहना चाहे, वह गलत लगता है. डरना उन्हें चाहिए, जिनके भोज में उनके कई विधायक नहीं पहुंचे. हम जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेंगे. उन्होंने कहा अंदर बातचीत चल रही है. राज्य और राष्ट्र पर महागठबंधन के सभी विधायक व नेता चर्चा कर रहे हैं.

Photos: राजद विधायकों ने तेजस्वी यादव के आवास पर मंगवाई दवाइयां, कपड़े और गिटार, खेल रहे अंताक्षरी 11

तेजस्वी आवास पर विधायकों के लिए सभी इंतजाम

तेजस्वी यादव के आवास पर विधायकों के लिए पूरा इंतजाम किया गया है. विधायकों के मनोरंजन का भी पूरा इंतजाम किया गया है. आवास के अंदर गिटार भी मंगवाया गया है. खाने-पीने के साथ-साथ गाने-बजाने का भी इंतजाम है जिसका भी विधायक लुफ्त उठाएंगे. तमाम विधायकों के ड्राइवर और सुरक्षा कर्मी उनका सामान लेकर तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंच रहे हैं.

Photos: राजद विधायकों ने तेजस्वी यादव के आवास पर मंगवाई दवाइयां, कपड़े और गिटार, खेल रहे अंताक्षरी 12
Also Read: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले हलचल तेज, तेजस्वी यादव के आवास पर रोके गए राजद विधायक, नहीं जा सकेंगे घर
Exit mobile version