राजद विधायकों और विधान पार्षदों को अब पार्टी फंड में देने होंगे ढाई गुना ज्यादा पैसे, सभी शहरों में खुलेंगे स्थायी दफ्तर
पार्टी जमीनी स्तर पर पुन: संगठन मजबूत कर रही है. फिलहाल पार्टी ने हर जिले और महानगर इकाई में ऑफिस खोलने की तैयारी कर ली है.

पटना. प्रदेश में 70 लाख से अधिक सदस्यों वाला राजद प्रदेश के सभी 11 बड़े शहरों या प्रमंडलीय मुख्यालयों पर अत्याधुनिक स्थायी पार्टी दफ्तर खोलने जा रहा है.
इसके लिए वह भवन और उससे संबंधित इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेगा. इसके लिए पैसे की जरूरत पूरी करने वह अपने ही विधायकों एवं विधान पार्षदों के अंशदान का इस्तेमाल करेगा.
पार्टी ने इस जरूरत के मद्देनजर पार्टी के अंशदान को पहले से ढाई गुना अधिक बढ़ा दिया है. जानकारी के मुताबिक पहले विधायकों और विधान पार्षदों को हर महीने 4 हजार रुपये पार्टी फंड में बतौर अंशदान के रूप में देना होता था. इसे ढाई गुना बढ़ा कर 10 हजार हर माह कर दिया है.
उसके चंदे के स्रोत उनके कार्यकर्ता ही हैं. 75 सीटें जीत कर राजद सबसे बड़ी पार्टी बनरकर उभरी है.
पार्टी जमीनी स्तर पर पुन: संगठन मजबूत कर रही है. फिलहाल पार्टी ने हर जिले और महानगर इकाई में ऑफिस खोलने की तैयारी कर ली है.
राजद ने नये साल में बिहार के 38 जिले और दो पुलिस जिला (बगहा और नवगछिया) व 10 महानगर इकाई (पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर आदि) में ऑफिस खोलने का फैसला किया है.
पार्टी के कोई नेता इस संदर्भ में खुल कर बोलने को तैयार नहीं हैं. हालांकि, वे दबी जुबान से मानते हैं कि ऐसा हर पार्टी करती है. यह पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है.
Posted by Ashish Jha