मोकामा से RJD ने नहीं ‘छोटे सरकार’ ने जीत दर्ज की है, बीजेपी ने राजद को लालू के घर में हराया- विजय सिन्हा
By-Election Results: विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि गोपालगंज राजद प्रमुख लालू यादव का घर है. वहां से बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यह बड़ी बात है. भाजपा नेता ने आगे कहा कि मोकामा में बीजेपी को 63 हजार वोट मिला है. यहां बीजेपी का वोट प्रतिशत काफी बढ़ा है.
Bihar By-Election Results: बिहार में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट के परिणाम घोषित हो गये है. मोकामा सीट से राजद प्रत्याशी अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने जीत दर्ज की है. जबकि गोपालगंज सीट बीजेपी की झोली में गयी है. कमोबेश हालात कहीं खुशी-कहीं गम जैसे हैं. इन सब के बीच अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गयी है. मोकामा विधानसभा सीट से राजद के जीत पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये बराबरी नहीं बीजेपी की जीती है. क्योंकि गोपालगंज सीट से बीजेपी ने कांटे की टक्कर में जीत दर्ज की है. जबकि मोकामा में राजद नहीं बल्कि छोटे सरकार यानी अनंत सिंह ने जीत दर्ज किया है.
लालू के घर में जीती बीजेपी
विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि गोपालगंज राजद प्रमुख लालू यादव का घर है. वहां से बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यह बड़ी बात है. भाजपा नेता ने आगे कहा कि मोकामा में बीजेपी को 63 हजार वोट मिला है. यहां बीजेपी का वोट प्रतिशत काफी बढ़ा है. सीट गंवाने के बावजूद यहां से भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने महागठबंधन के प्रभाव से मोकामा और गोपालगंज दोनों सीटों पर प्रशासन ने सत्ता पक्ष का साथ दिया था. इसके बावजूद मोकामा की जानता ने बीजेपी को बढ़-चढ़कर वोट दिया. हम मोकामा सीट हार कर भी जीत गये है. क्योंकि लंबे अरसे के बाद मोकामा में बीजेपी ने अकेले दम पर चुनाव लड़ा था. मोकामा में बीजेपी ने जीत दर्ज किया है.
दोनों सीटों का परिणाम जानें
गौरतलब है कि बिहार उपचुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिये गये. मोकामा में राजद प्रत्याशी नीलम देवी की बड़ी जीत हुई है. नीलम देवी ने 16420 के बड़े अंतर से बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी को शिकस्त दी है. उधर, गोपालगंज में कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने बाजी मार ली है. कुसुम देवी ने 2157 वोट से जीत हासिल की है. मोकामा सीट से जीत दर्ज करने के बाद अनंत सिंह के आवास पर जमकर जश्न मनाया जा रहा है.