Lalu Yadav Birthday: बिहार में राजद सूप्रीमो लालू यादव का जन्मदिन मनाने की पूरी तैयारी की जा रही है. शहर में जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाये गये हैं. इसके साथ ही, राजद कार्यालय को भी हरे रंगे की लाइट से सजाया गया है. पूरे राज्य में कार्यकर्ता उत्साह के साथ लालू का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे हैं. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि लालू प्रसाद के जन्मदिन को ‘सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा. राज्यभर में गरीबों एवं कमजोर वर्ग के लोगों के बीच सहभोज का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी हर जिले के पार्टी कार्यालय में की गयी है.
पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद का 76वां जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. कार्यकर्ताओं ने इसके लिए 76 पौंड के केक का इंतजाम किया है. राजद नेता पार्टी कार्यालय से 76 पौंड का केक लेकर दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर जाएगा. जहां इस केक को काटा जाएगा. कार्यकर्ताओं में ऐसी चर्चा है कि लालू यादव रविवार को दिल्ली से वापस लौट सकते हैं. जन्मदिन के आयोदजन को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने राजद के नेताओं और पदाधिकारियों से बातचीत करके व्यवस्था की समीक्षा की. राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने बताया कि प्रदेश युवा राजद द्वारा पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लालू यादव के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
Also Read: Lalu Yadav Birthday: जेपी आंदोलन से निकल किंगमेकर बने लालू यादव, जानें उनकी जीवन से जुड़ी दस बड़ी बातें
बिहार विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह कांग्रेस विधायक राजेश कुमार राम ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 76 वें जन्मदिन पर बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद बिहार की राजनीति की धुरी हैं. बिहार में पक्ष–विपक्ष की राजनीति उन्हीं के इर्द – गिर्द घुमती है. वे समाज के निचले तबके के संरक्षक के रूप में सुविख्यात हैं.