Bihar: लालू यादव ही रहेंगे RJD सुप्रीमो या नये चेहरे के हाथों में होगी कमान? जानें क्या बोले तेजस्वी यादव
Bihar News: राजद के सुप्रीमो लालू यादव ही रहेंगे या फिर किसी नये चेहरे के हाथों में कमान होगी. इसे लेकर अब लगभग संशय खत्म हो गया है. जानिये तेजस्वी यादव क्या बोले...
Bihar politics: राजद में पार्टी के अगले प्रमुख का फैसला होना है. आगामी 9-10 अक्टूबर को दिल्ली में राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक और राष्ट्रीय अधिवेशन में इसका एलान किया जाएगा. वहीं अब इस बात की चर्चा सियासी गलियारे में तेज है कि आरजेडी के अगले सुप्रीमो कौन होंगे? क्या लालू यादव को ही फिर एकबार पार्टी की कमान मिलेगी या फिर तेजस्वी यादव या किसी अन्य के कंधे पर जिम्मेदारी दी जाएगी.
प्रदेश कार्यालय पहुंचे लालू यादव
राजद खेमे के अंदर दिल्ली के अहम कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो गयी है. लालू यादव महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार कई साल बाद फिर से प्रदेश कार्यालय बुधवार को पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक की समीक्षा की. पार्टी की कमान किसके हाथों में हो इसे लेकर अभी किसी भी तरह का निर्णय सामने नहीं आया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी के सुप्रीमो लालू यादव ही बने रहेंगे. लालू यादव इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे. इसलिए हो सकता है कि उनके नामांकन की औपचारिकता भी जल्द पूरी की जाए.
तेजस्वी यादव का बयान
हाल में ही तेजस्वी यादव ने भी एक बयान से स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की थी कि हमलोग सौभाग्यशाली हैं कि लालू यादव हमारे नेता हैं. ऐसे में ये तय ही माना जा रहा है कि लालू यादव ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे. वहीं अब लालू यादव की सेहत भी पहले से काफी बेहतर है. वो अपने कार्यकर्ताओं से मिलजुल रहे हैं और राजनीति में भी बहुत हद तक सक्रिय हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के दौरान पार्टी में उनकी राय से ही सारे कदम उठाए गये.
Also Read: Bihar politics: नीतीश कैबिनेट से उठकर क्यों गए थे कृषि मंत्री सुधाकर सिंह, खुद सीएम ने दिया जवाब
सक्रिय हुए लालू यादव
हाल में ही जब नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर निकले तो विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने से पहले उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की थी. दिल्ली से लौटने के बाद भी नीतीश कुमार लालू यादव से मिले. आगे के सियासी रणनीति को लेकर दोनों की बातचीत हुई थी. वहीं अब जब तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री पद सौंपा गया है तो उन्होंने भी खुद को पूरी तरह सरकार के कामकाज में ही झोंका हुआ है. इसे देखते हुए अभी उन्हें पार्टी की कमान सौंपने की शायद जरुरत नहीं समझा जाए.
Published By: Thakur Shaktilochan