Bihar Politics: RJD ने माना नरेंद्र मोदी में है ‘दम’, कहा- ‘विकल्प ढूंढना मुश्किल…नामुमकिन नहीं’
RJD Meeting in Delhi: राज्यसभा सांसद ने राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर कहा कि बैठक में राजनीतिक, विदेश नीति और आर्थिक, इन तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई है. सभी को परिषद में सहमति से पास कराया जाएगा.
Bihar Politics: दिल्ली में आरजेडी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक चल रही है. आज पहले दिन रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें लालू यादव लगातार 12वीं बार निर्विरोध RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. बैठक के बाद राजद नेता मनोज झा ने प्रेस वार्त्ता आयोजित कर कहा कि ‘मोदी का विकल्प ढूंढना मुश्किल है. लेकिन नामुमकिन नहीं है’.
‘परिवर्तन की बिहार में हुई शुरुआत’
राज्यसभा सांसद ने राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर कहा कि बैठक में राजनीतिक, विदेश नीति और आर्थिक, इन तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई है. सभी को परिषद में सहमति से पास कराया जाएगा. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देश में स्थिति बहुत खराब है. आजादी की 75वें साल में देश को एक नई दिशा की जरूरत है. जिसकी शुरुआत बिहार से हो चुकी है.
‘बिहार का परिवर्तन सामान्य नहीं’
मनोज झा ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए बिहार से एक नई शुरुआत हुई है. अपने अहंकार को छोड़कर हमलोग (राजद-जदयू) एक साथ आए हैं. उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में ऐसी कोशिश जारी है. बिहार से जो परिवर्तन की शुरुआत हुई है. वह सामान्य नहीं है. इस परिवर्तन को वे (राजद) देश में लेकर जाएंगे.
‘बोलने से जाति व्यवस्था थोड़े ही खत्म होगी’
राजद सांसद ने कहा कि अभी देश में जो सबसे बड़ा मुद्दा है, वह केवल मोदी के विकल्प का मुद्दा है. वहीं, आरएसएस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह वही संगठन है जो जाति-व्यवस्था को पनपा रही है. ऐसे संगठन जाति व्यवस्था को खत्म करने की बात करती है, तो थोड़ा अटपटा लगता है. मनोज झा ने कहा कि सिर्फ बोलने से जाति व्यवस्था खत्म नहीं होगी.