RJD में लालू यादव व जगदानंद सिंह के पद पर होगा फैसला, राजद प्रमुख व प्रदेश अध्यक्ष का होगा चुनाव

राजद ने संगठन चुनावों की तारीखें जारी कर दी हैं. प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर फैसला होगा. बिहार में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर सबकी निगाहें रहेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 2:20 PM

राजद जल्द ही बिहार में प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेगा. 21 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष और 11 अक्तूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. जिसमें राजद सुप्रीमो और प्रदेश अध्यक्षों का नाम तय होगा. बिहार में भी सबकी नजरें जगदानंद सिंह और लालू प्रसाद यादव पर होंगी.

संगठन चुनावों की तारीखें जारी

राजद ने संगठन चुनावों की तारीखें जारी कर दी हैं. राजद के सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो जायेगी.राष्ट्रीय सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी के निर्देशानुसार 13 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली एवं कैंप कार्यालय पटना सहित सभी राज्य कार्यालयों में सदस्यों की सूची प्रकाशित की जायेगी.

इन पदों पर होगा चुनाव

16 अगस्त से 21 अगस्त के बीच प्राथमिक (बूथ) इकाई , 23 अगस्त से 26 अगस्त के बीच पंचायत कमेटी और प्रखंड डेलिगेट का चुनाव किया जायेगा. 29 अगस्त से दो सितंबर के बीच प्रखंड इकाइयों एवं जिला डेलिगेट्स के चुनाव होंगे. छह सितंबर से 12 सितंबर के बीच जिला इकाइयों एवं राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव प्रस्तावित है.

Also Read: Bihar: IPS शिवदीप लांडे के कोसी क्षेत्र में दबोचा गया सेना का भगोड़ा, कुख्यात अपराधी बनकर मचाता रहा आतंक
प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

21 सितंबर को बिहार सहित सभी राज्यों में राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ ही राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा. इसके लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तारीखें जारी होंगी. 11 अक्तूबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.

लालू यादव पर भी फैसला

बता दें कि राजद में अब तेजस्वी यादव को नेतृत्व सौंपी गयी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी लालू प्रसाद यादव हैं. उनकी सेहत काफी खराब रहती हैं जिसे लेकर यह चर्चा कई बार तेज हुई है कि अब राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लालू प्रसाद छोड़ेंगे और तेजस्वी यादव को ये जिम्मेदारी जा जाएगी. हालाकि हर बार तेजस्वी यादव ने ही इसे निराधार चर्चा बताकर इसका खंडन किया.

जगदानंद सिंह पर फैसला

वहीं जगदानंद सिंह भी पिछले कुछ महीनों से लगातार विवादों में रहे जब तेज प्रताप यादव ने उनके खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया.हालाकि पार्टी में वो बेहद अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं और लालू यादव व तेजस्वी के भरोसेमंद हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version