RJD ने प्रवक्ता की पहली लिस्ट से मृत्युंजय तिवारी का नाम हटाया, हंगामे के बाद तेजस्वी के आदेश पर जुड़ा

राजद ने 12 अगस्त को प्रवक्ताओं की पहली सूची जारी की गयी थी, जिसमें 8 लोगों का नाम लिस्ट में था. पहले लिस्ट में कई साल से प्रदेश प्रवक्ता रहे मृत्युंजय तिवारी और बंटू सिंह को प्रवक्ताओं की टीम में जगह नहीं मिली थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 11:44 AM

पटना.आरजेडी ने प्रवक्ता की लिस्ट जारी की है. पहले लिस्ट में मृत्युंजय तिवारी का नाम नहीं था. इसके बाद हंगामा होने लगा. फिर राजद ने दूसरी लिस्ट जारी की. जिसमें मृत्युंजय तिवारी का नाम था. बता दें कि इससे पहले 12 अगस्त को आरजेडी ने पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 8 लोगों प्रवक्ता बनाया गया था. पहली सूची में मृत्युंजय तिवारी और बंटू सिंह का नाम नहीं था

मृत्युंजय तिवारी का नाम पहली लिस्ट में नहीं था

राजद ने 12 अगस्त को प्रवक्ताओं की पहली सूची जारी की गयी थी, जिसमें 8 लोगों का नाम लिस्ट में था. पहले लिस्ट में कई साल से प्रदेश प्रवक्ता रहे मृत्युंजय तिवारी और बंटू सिंह को प्रवक्ताओं की टीम में जगह नहीं मिली थी. लेकिन 13 अगस्त को जारी प्रवक्ताओं की लिस्ट में मृत्युंजय तिवारी का नाम शामिल कर लिया गया है. दूसरी लिस्ट में सिर्फ मृत्युंजय तिवारी का नाम प्रवक्ता के तौर पर जारी किया गया है. कांग्रेस से राजद में आए पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा को भी प्रवक्ता बनाया गया है. पहली सूची में राजद के कई पूर्व प्रवक्ताओं के नाम हैं. लेकिन अभी भी बंटू सिंह का नाम लिस्ट से गायब हैं.

दूसरी लिस्ट में जोड़ा गया नाम

राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ताओं में आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का नाम शामिल नहीं किए जाने के बाद चारों तरफ से हो रही फजीहत के बाद अब राजद ने अपने प्रवक्ताओं की सूची में मृत्युंजय तिवारी का नाम शामिल कर लिया है. तेजस्वी यादव की गैर मौजूदगी में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची जारी की गई थी. लेकिन तेजस्वी जैसे ही पटना पहुंचे और उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो आनन-फानन में मृत्युंजय तिवारी को प्रवक्ता नियुक्त करने का उन्होंने आदेश दे दिया. जिसके बाद अब मृत्युंजय तिवारी पार्टी को फिर से प्रदेश प्रवक्ता बना दिया गया है.

वक्ताओं का पैनल भंग कर दिया था

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने के ठीक पहले आरजेडी ने अपने प्रवक्ताओं का पैनल भंग कर दिया था. गठबंधन बदलने की कवायद में जुटे नीतीश पर पार्टी की तरफ से कोई हमला गलती से न हो जाए. इसलिए प्रवक्ताओं की छुट्टी कर दी गयी थी. लेकिन अब जबकि सियासी खेल हो चुका है आरजेडी ने एक बार फिर से प्रवक्ताओं की नई लिस्ट जारी कर दी है.

Next Article

Exit mobile version