13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar by-election: NDA उम्मीदवार की गाड़ियों पर हमला, RJD समर्थकों पर लगा आरोप

Bihar by-election: इमामगंज में एनडीए की तरफ से चुनाव लड़ रही हम उम्मीदवार दीपा मांझी की प्रचार गाड़ियों पर असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की.

Bihar by-election: इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में होनेवाले उपचुनाव में एनडीए की तरफ से चुनाव लड़ रही हम उम्मीदवार दीपा मांझी की प्रचार गाड़ियों पर असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. यह घटना बांकेबाजार थाना क्षेत्र के पचमह गांव में हुई है. इधर एनडीए कार्यकर्ताओं ने बताया कि जैसे ही प्रचार गाड़ी पचमह गांव में पहुंची, वैसे ही कुछ लोगों ने गाली- गलौज करते हुए प्रचार गाड़ी पर लगे बैनर पोस्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया और चालक के साथ दुर्व्यवहार किया.

लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं- हम

चालक ने आरोप लगाया कि इस दौरान RJD समर्थको ने एनडीए के वरीय नेताओं का नाम लेकर गाली-गलौज की. हम के नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में इसकी कोई जगह नहीं है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. चुनाव में हार- जीत लगी रहती है, लेकिन इस तरह की घटना काफी दुखद है. 

 एक आरोपी गिरफ्तार

इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार चौरसिया ने बताया कि हम के प्रखंड अध्यक्ष अजमत खान ने चार लोगों को नामजद और आठ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक आरोपित पचमह गांव के रहने वाले संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि प्रचार गाड़ी के चालक के साथ मारपीट गाली गलौज की गयी है. इसी के तहत विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Bhojpur: सोन नदी में फुफेरी-ममेरी भाई-बहन समेत पांच डूबे, दो की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें