राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, बुखार और चक्कर की शिकायत
राजद सुप्रीमो काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं. वो लगातार दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के देखरेख में हैं. कई बीमारियों से जुझ रहे हैं लालू प्रसाद कल ही बिहार से दिल्ली गये हैं.
पटना. लालू यादव की तबीयत फिर बिगड़ गयी है. मीसा भारती और तेजस्वी ने उन्हें एम्स लेकर गये हैं. वहां पर डॉक्टरों ने लालू प्रसाद को भर्ती कर लिया है. राजद सुप्रीमो काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं. वो लगातार दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के देखरेख में हैं. कई बीमारियों से जुझ रहे हैं लालू प्रसाद कल ही बिहार से दिल्ली गये हैं.
डॉक्टरों के अनुसार उन्हें बुखार है और चक्कर आ रहा है. जांच के लिए उनका ब्लड लिया गया है. फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है. इधर, राजद नेता व उनके प्रशंसकों में बेचैनी बढ़ गयी है. वैसे डॉक्टर का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है, जिसे गंभीर माना जाये.
पिछली बिहार यात्रा के दौरान भी लालू की तबीयत बिगड़ गयी थी. अचानक बिहार का दौरा बीच में रद्द कर ठीक दिवाली से पहले उन्हें वापस दिल्ली जाना पड़ा था. उस दौरान भी लालू ने दस दिनों के प्रवास में उपचुनाव में प्रचार भी किया था.
इसी हफ्ते बांका उपकोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए बिहार आये थे. पेशी बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय में 6 टन वजनी लालटेन का उद्घाटन किया. इतना ही नहीं अपनी पुरानी गाड़ी को भी चलाया. इन्ही सारी चहलकदमी के कारण माना जा रहा है कि उनकी तबीयत कुछ नाराज हो गयी.
Posted by Ashish Jha