11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत में तेजी से सुधार, क्रिटिकल केयर यूनिट से हुए कमरे में शिफ्ट

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार हो रहा है. उनकी सेहत से जुड़ी ताजा अपडेट के अनुसार लालू प्रसाद अब सीसीयू यानी क्रिटिकल केयर यूनिट से बाहर आ गये हैं. लालू यादव को एक कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. अब लालू यादव को ऑक्सीजन सपोर्ट या सीसीयू में मौजूद मेडिकल सुविधाओं की जरूरत नहीं है.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार हो रहा है. उनकी सेहत से जुड़ी ताजा अपडेट के अनुसार लालू प्रसाद अब सीसीयू यानी क्रिटिकल केयर यूनिट से बाहर आ गये हैं. लालू यादव को एक कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. अब लालू यादव को ऑक्सीजन सपोर्ट या सीसीयू में मौजूद मेडिकल सुविधाओं की जरूरत नहीं है.

लालू यादव अब हल्की डाइट भी लेने लगे

लालू प्रसाद यादव की लगातार कई तस्वीरें और विडियो भी सामने आ रही है, जिसमें वे कुर्सी पर बैठे नज़र आ रहे हैं तो कभी अपने कमरे में वॉक करते दिख रहे हैं. लालू यादव अब हल्की डाइट भी लेने लगे हैं. फिलहाल उन्हें ऐसे डाइट लेने की सलाह दी गयी है, जो आसानी से पच सके. ज्यादातर उन्हें खिचड़ी ही दी जा रही है.

राजद का सदस्यता अभियान प्रभावित

इधर, बिहार में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने से राजद का सदस्यता अभियान प्रभावित हुआ है. सदस्यता अभियान के करीब सातआठ दिन यूं ही गुजर गये.दरअसल राजद नेता की तबीयत खराब होने से राजद कार्यकर्ता और नेता सभी मायूस थे. अब राजद सुप्रीमो की तबीयत में तेजी से सुधार हुआ है. ऐसे में राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सदस्यता अभियान को फिर गति दी है.

सदस्यता अभियान की तिथि 15 जुलाई

जानकारी के मुताबिक सदस्यता अभियान की बढ़ायी हुई तिथि 15 जुलाई को खत्म हो रही है. सदस्यता अभियान के बचे पांच दिन में उन्हें सदस्य बनाने का टारगेट पूरा करना है. पहले से घोषित शेड्यूल के मुताबिक सदस्यता अभियान 30 जून तक पूरा होना था. राजद ने सदस्यता अभियान का टारगेट पूरा करने के लिए पंद्रह दिन का अतिरिक्त समय बढ़ाया था. पार्टी सूत्रों के मुताबिक सदस्यता अभियान के दौरान टारगेट करीब एक करोड़ सदस्य बनाने का है.

यशवंत व चिराग ने की लालू से मुलाकात

विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने हाल ही में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से दिल्ली एम्स पहुंच कर मुलाकात की है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मुलाकात की तस्वीर भी साझा की है. इस दौरान राजद सुप्रीमो के विश्वसनीय सहयोगी भोला यादव भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि एम्स में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. इधर, चिराग पासवान ने भी एम्स में लालू प्रसाद के स्वास्थ्य का लिया . रविवार को अपनी मां रीना पासवान के साथ उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें