राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अब मई में जायेंगे सिंगापुर, दिसंबर में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट, जानिए क्या है वजह
सिंगापुर से ट्रांसप्लांट के बाद लालू 11 फरवरी को वापस भारत लौटे थे, हालांकि स्वास्थ्य कारणों की वजह से वह दिल्ली में ही रह रहे हैं. अब लालू यादव रूटीन चेकअप के लिए मई महीने में फिर से सिंगापुर जाने वाले हैं.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने मेडिकल चेक अप के लिए अब मई में सिंगापुर जायेंगे. इससे पहले वह अप्रैल में ही जाने वाले थे. पार्टी जानकारों के मुताबिक उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट करने वाले मुख्य चिकित्सक भी सिंगापुर से बाहर हैं. इसलिए उनका चेकअप अब मई में प्रस्तावित है. हालांकि, लालू प्रसाद के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है.
दिसंबर में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट
दरअसल, दिसंबर 2022 में लालू यादव की किडनी का ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हुआ था. लालू को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी दी है. सिंगापुर से ट्रांसप्लांट के बाद लालू 11 फरवरी को वापस भारत लौटे थे, हालांकि स्वास्थ्य कारणों की वजह से वह दिल्ली में ही रह रहे हैं. लालू यादव रूटीन चेकअप के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं. भारत आने के बाद वो पूरी तरह स्वस्थ हैं, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें तय समय पर चेकअप कराने की सलाह दे रखी है. लालू यादव पहले 13 अप्रैल को सिंगापुर जाने वाले थे लेकिन वो प्लान रद्द हो गया था. अब लालू मई में अपने चेकअप के लिए सिंगापुर जाएंगे.
जल्द आयेगी जिला अध्यक्षों की सूची
दूसरी तरफ, राजद के सूत्र बताते हैं कि जिला अध्यक्षों की राज्य की तरफ से भेजी गयी सूची की स्क्रीनिंग कर रहे हैं. सूची आने के संदर्भ में दो संभावनाएं हैं. एक यह कि जिला अध्यक्षों की सूची 26 अप्रैल तक आ सकती है. अन्यथा मई के प्रथम सप्ताह में आने की संभावना है. राजद की पिछले साल हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जिला अध्यक्षों के चयन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी गयी थी. तब से लेकर विभिन्न संयोगों की वजह से जिला अध्यक्षों की नयी टीम का एलान नहीं हो सका है. इसमें सबसे बड़ी बाधा राजद सुप्रीमो का स्वास्थ्य और कुछ सियासी घटनाक्रम रहे. हाल ही में राजद के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि जिला अध्यक्षों के चयन के प्रति पार्टी गंभीर है.
Also Read: RJD मुसलमानों की नहीं A टू Z की पार्टी है, तेजस्वी यादव बोले- सब को साथ लेकर चलने से ही होगा विकास
एक मई तक अनुमंडल स्तर पर आयोजित होंगे अंबेडकर विमर्श
जानकारों के मुताबिक राजद आंबेडकर विमर्श के लिए पार्टी प्रदेश के 101 अनुमंडलों पर जा रही है. इसके लिए हाल ही में प्रशिक्षित विधायक, राजद के के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को भेजा जायेगा. इसका शेड्यूल तय किया जा रहा है. अनुमंडल स्तर पर यह अंबेडकर विमर्श 26 अप्रैल से एक मई तक आयोजित किया जाना है.आंबेडकर विमर्श के जरिये राजद दलित जातियों के बीच अपनी पैठ को और मजबूत करना चाहता है. आंबेडकर विमर्श पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद निगरानी रखे हुए हैं. उन्होंने निर्देश दिये हैं कि आंबेडकर विमर्श को गांव और टोलों के स्तर तक ले जाया जाये.