15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव कल आएंगे पटना, सियासी मुलाकातों के बाद राजद सुप्रीमो आ रहे बिहार

राजद सुप्रीमो लालू यादव कल यानी शुक्रवार को बिहार की पटना आ रहे हैं. लालू यादव लगभग नौ महीने के बाद पटना लौट रहे हैं. हालांकि, लालू यादव पिछले तीन महीने से दिल्ली में अपनी बेटी मिसा भारती के घर रह रहे हैं. कल दोपहर की फ्लाइट से उनके पटना आने की सूचना है.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव कल यानी शुक्रवार को बिहार की पटना आ रहे हैं. लालू यादव लगभग नौ महीने के बाद पटना लौट रहे हैं. हालांकि, लालू यादव पिछले तीन महीने से दिल्ली में अपनी बेटी मिसा भारती के घर रह रहे हैं. कल दोपहर की फ्लाइट से उनके पटना आने की सूचना है. इससे पहले कहा गया था कि लालू यादव दिल्ली से नियमित जांच कराने सिंगापुर जायेंगे. वहां से लौटने के बाद बिहार आयेंगे. इस बीच, बताया जाता है कि उनकी तबीयत में सुधार को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बिहार आने की अनुमति दे दी गयी है. राजद सूत्रों के अनुसार उनकी सेहत अच्छी है इस लिहाजा वो पटना आ रहे हैं. वैसे कहा जा रहा है कि पटना आने के बाद भी वो सिर्फ सिमित लोगों से ही मुलकात कर सकेंगे.

पिछले साल हुआ था किडनी प्रत्यारोपण

लालू प्रसाद का सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में पिछले वर्ष 5 दिसंबर को किडनी प्रत्यारोपण किया गया था. उस समय राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दोनों सिंगापुर में मौजूद थे. उसके बाद लगभग ढाई माह तक लालू का इलाज वहीं चला था और 11 फरवरी को लालू भारत वापस आये थे. वहां वो अपनी बेटी मिसा भारती के आवास पर रह रहे थे. इस दौरान भी उनका मिलाना-जुलना बेहद की कम लोगों से हुआ. बिहार से गये कई नेता बिना लालू यादव से मिले ही वापस लौटे. हालांकि जगदानंद सिंह जैसे कुछ नेता जरुर वहां जाकर लालू प्रसाद से मिलने में कामयाब रहे हैं.

नीतीश के बाद अब अखिलेश सिंह यादव पहुंचे मिलने 

हालांकि, इस बीच लालू से मिलने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश सिंह यादव पहुंचे. विपक्षी एकजुटता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव गुरुवार को दिल्ली पहुंचे और राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की. मीसा भारती के आवास पर लालू और अखिलेश की करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई. पिछले दिनों अपने इसी मुहिम के तहत नीतीश और तेजस्वी ममता से मुलाकात के बाद नीतीश और तेजस्वी लखनऊ पहुंचे थे. वहां उनकी मुलाकात यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ हुई थी. मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि अखिलेश यादव की तरफ से उन्हें हरी झंडी मिल गई है. हालांकि अखिलेश यादव ने इस साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्यादा कुछ नहीं कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें