पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर पहुंच चुके हैं. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने एयरपोर्ट पर उनका वेलकम किया. रोहिणी का पूरा परिवार लालू प्रसाद और उनके साथ गये लोगों को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद था. व्हीलचेयर पर बैठकर लालू यादव एयरपोर्ट से बाहर निकले. सिंगापुर में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या रहती हैं. वे रोहिणी के पास ही रहकर अपना इलाज कराएंगे.
इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मंगलवार की देर रात सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे. लालू के करीबी और राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने सिंगापुर रवाना होने से पूर्व बताया कि उनकी विदेश यात्रा से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं.
जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है
मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है..🙏🏻 pic.twitter.com/ZxfOR3s38P— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) October 12, 2022
लालू प्रसाद दिल्ली से परिजनों के साथ-साथ पार्टी नेताओं और सेवकों की टीम के साथ सिंगापुर के लिए रवाना हुए. लालू परिवार का मानना है कि इलाज के सिलसिले में सिंगापुर में लंबे समय तक भी रहना पड़ सकता है. लिहाजा लालू प्रसाद यादव के साथ 6 लोग सिंगापुर गए हैं. उनके परिवार से राबड़ी देवी के साथ साथ बड़ी बेटी मीसा भारती सिंगापुर के लिए रवाना हुए.
सिंगापुर में किडनी से जुड़ी बीमारी के ठीक होने का अनुपात काफी अच्छा है. इसलिए राजद नेता लालू प्रसाद ने इलाज के लिए सिंगापुर को चुना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर में जीवित डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट की सफलता दर 98.11% है. वहीं, मृत डोनर से ट्रांसप्लांट की सफलता दर 94.88% है. दूसरी तरफ भारत में किडनी ट्रांसप्लांट की सफलता दर करीब 90% है.