24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीतन राम मांझी पर RJD ने किया पलटवार, कहा- ‘उम्र हो गया है हावी’, जानें CM नीतीश को लेकर क्या कुछ कहा

Bihar politics: महागठबंधन के घटक दलों के बीच इन दिनों जमकर टीका टिप्पणी जारी है. बीते दिनों जीतन राम मांझी ने एक बयान दिया था. अब इस बयान पर राजद ने पलटवार किया है. राजद ने जीतन राम मांझी, नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर को लेकर क्या कुछ कहा...जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों महागठबंधन के घटक दलों के बीच ही जमकर टीका टिप्पणी जारी है. बीते दिनों गया में जीतन राम मांझी ने प्रशांत किशोर के एक बयान पर नीतीश कुमार के दोबारा बीजेपी में शामिल होने को लेकर अपनी प्रति क्रिया दी थी. अब हम प्रमुख के बयान पर राजद की ओर से एक बयान सामने आया है. राजद ने ‘जीतन राम मांझी को लेकर कहा कि वे क्या कुछ बोलते हैं, हमलोगों को इससे कोई मतलब नहीं है, उनपर उम्र हावी हो गया है.’

बयान देकर भूल जाते हैं मांझी

बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीते दिनों गया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बयान दिया था कि अगर नीतीश कुमार फिर से पाला बदलते हैं, तो वो सीएम के इस कदम का स्वागत करेंगे. मांझी के इस बयान पर राजद नेता शक्ति यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी क्या कुछ बयान देते हैं. इससे हमलोगों को कुछ मतलब नहीं है. मांझी पर उम्र हावी हो गया है. वे बुजुर्ग नेता है. कुछ भी बोलते रहते हैं और बयान देकर भूल भी जाते हैं.

प्रशांत किशोर की बातों को गंभीरता से नहीं लेते

राजद ने नेता ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजद का शाशन काल स्वर्णिम काल था. पीके क्या कुछ बयान देते हैं. वह इन बयानों को सुनते भी नहीं हैं. प्रशांत किशोर एक व्यापारी हैं. वे उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं. हेडलाइंस में रहने के लिए वे कुछ भी बोलते रहते हैं.

नीतीश कुमार महागठबंधन में ही रहेंगे

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री के बीजेपी में दोबारा शामिल होने के सवाल पर राजद नेता शक्ति यादव ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन में ही रहेंगे. महागठबंधन सरकार बिहार के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मजबूती से युवाओं के हित दिन-रात एक कर काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें