बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने क्राइम कंट्रोल के कड़े निर्देश दिए हैं. राज्य में अपराधियों पर नकेल कसने, महिलाओं को सुरक्षा देने और शराबबंदी को पूरी तरह से लागू करने की हिदायत दी गई है. दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सीएम नीतीश कुमार पर हमले तेज कर दिए हैं. पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से क्राइम को लेकर कई सवाल पूछे गए हैं.
राजद ने रविवार को कई ट्विट्स किए. राजधानी पटना में वकील की हत्या पर राजद ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. राजद के मुताबिक एनडीए मार्का सुशासन राज्य की जनता की छाती पर तांडव कर रहा है. दूसरे ट्वीट में राजद ने नालंदा जिले के राजगीर की घटना का जिक्र करते हुए सरकार को घेरा. राजद ने ट्वीट किया ‘नीतीश कुमार के घर में उन्हीं के लोगों ने मचाया बवाल, महिलाओं-बच्चों को खदेड़ा, नीतीश कुमार असहाय, बेबस और लाचार, नववर्ष पर इसी घर जाएंगे नीतीश कुमार.’
Also Read: शादी समारोह में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग का विरोध करने पर युवक को मार दी गोली, मौतएक अन्य ट्वीट में राजद की तरफ से दरभंगा सोना लूटकांड का भी जिक्र करके राज्य की एनडीए सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने हाई-लेवल मीटिंग में क्राइम कंट्रोल के लिए मजबूती से काम करने की हिदायत दी है. उन्होंने साफ किया है ‘राज्य में विधि-व्यवस्था बनाना पहली प्राथमिकता है. क्राइम कंट्रोल और कानून व्यवस्था सख्त होने पर राज्य में विकास कार्यों को गति मिलेगी.’
Posted : Abhishek.