24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में केबल ब्रिज हादसे पर RJD का तंज, कहा- गैर भाजपा शासन में 140 मौत होती तो अब तक आ जाता तूफान

गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज हादसे में 140 से ज्यादा लोगों के जान गवाने की पुष्टि हो चुकी है. मामले को लेकर अब देश में राजनीति भी गर्म हो गयी है. RJD ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. पार्टी ने कहा कि अगर हादसा किसी गैर बीजेपी शासित प्रदेश में होता तो हंगामा मच गया होता. मगर बिकाऊ लोग मौन हैं.

गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज हादसे में 140 से ज्यादा लोगों के जान गवाने की पुष्टि हो चुकी है. मामले को लेकर अब देश में राजनीति भी गर्म हो गयी है. हादसे को लेकर RJD ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. पार्टी ने कहा कि अगर हादसा किसी गैर बीजेपी शासित प्रदेश में होता तो हंगामा मच गया होता. मगर बिकाऊ लोग मौन हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि कल्पना कीजिए अगर 140 मौतें गैर-भाजपा शासन में हुई होतीं तो अब तक तूफान आ चुका होता? उन राज्यों की सरकारों की जिम्मेदारी तय कर उनसे इस्तीफा मांगा जा रहा होता. सतही विश्लेषक अपना फूहड़ ज्ञान बांट रहे होते.

राज्य में 27 वर्षों से बीजेपी सरकार

राजद ने कहा कि चूंकि गुजरात में 27 सालों से भाजपा सरकार है. लिहाजा उसके बिकाऊ लोग मौन हैं. राजद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि इन सब के बाद भी यह अच्छी बात है कि विपक्ष में इतनी समझदारी, संवेदनशीलता और सभ्यता है कि किसी ने मोरबी पुल हादसे पर इस प्रकार के घटिया बयान नहीं दिये और न कोई देगा. सभी की अपनी अपनी संस्कृति, अपना अपना स्तर होता है. राजद ने ही अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री के उस बयान पर कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं विकास की गुणवत्ता ड्रोन भेज कर पता लगा लेता हूं. राजद ने इससे संबंधित बयान का वीडियो साझा करते हुंए कहा है कि कुछ ड्रोन ड्रोन गुजरात भी भेज देते. जहां एक केबल पुल के टूटने से 140 लोगों की मौत हुई है.

तेजस्वी यादव ने जतायी थी संवेदना

हादसे के तुरंत बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मृतकों के लिए संवेदना जाहिर की थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की दुखद खबर से मर्माहत हूं. दुख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर से दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें