पटना. पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. वो अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही वो सोशल मीडिया ( social media) पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वहीं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर साइकिल चलाते हुए एक वीडियो अपलोड की है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.
पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अपने बेबाक बात के लिए जाने जाते हैं. साथ ही बराबर सोशल मीडिया पर वीडियो, फोटो या रिल्स अपलोड करते रहते हैं. अभी वो एक गांव का वीडियो अपलोड किए हैं. जिसमें वो साइकिल चलाते दिख रहे हैं. साइकिल से वो किसी पौधे के पत्ते ले जाते नजर आ रहे हैं. इसमें पूरी तरह से गांव वाले मूड में दिख रहे हैं. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. अब इस वीडियो पर हजारों लाइक मिल चुके हैं. वहीं, उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में ‘यू विल फील मोर ऐट पीस इन अ विलेज’ लिखा है.
बता दें कि पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. बराबर वो वीडियो अपलोड करते रहते हैं. इसके साथ ही रिल्स भी अपलोड करते रहते हैं. ये बिहार के लोकप्रिय नेता हैं. इन्हें काफी लोग पसंद करते हैं. ये अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात सोशल मीडिया पर रखते हैं. इनके सभी वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं. हजारों कमेंट भी करते हैं.
तेज प्रताप यादव छठ पर्व को लेकर गोपालगंज गए थे. छठ पर्व ( Chhath festival) के दौरान गांव में थे. वहां छठ के दौरान भी इंस्टाग्राम ( instagram ) पर वीडियो अपलोड किए थे. इसमें वो छठ घाट पर निरीक्षण करते दिखे थे. वीडियो में छठ की तैयारी भी दिख रही है. इसका उन्होंने रिल्स बनाकर अपलोड किए थे. यहां वो देसी अंदाज में दिख रहे थे.